नाबालिग से दुष्कर्म मामले में राजस्थान हाई कोर्ट ने दिए एसपी को पीड़िता के प्राथना पत्र पर जल्द कार्यवाही के आदेश दिए
नाबालिग से दुष्कर्म मामले में राजस्थान हाई कोर्ट ने दिए एसपी को पीड़िता के प्राथना पत्र पर जल्द कार्यवाही के आदेश दिए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : अंतर्राष्ट्रीय प्लेयर जतिन कुलहरी को पहले से किया जा चुका गिरफ्तार। गत दिनों चिड़ावा थाना में एक नाबालिग द्वारा नामजद दुष्कर्म संबंधी एफआईआर दर्ज करवाई गई थी जिसमे पीड़िता ने अंतराष्ट्रीय वालीबाल प्लेयर जतिन कुलहरी पर शादी का झांसा दे कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था झांसा देने जतिन के साथ जतिन पिता दर्शन सिंह, बहन अंकिता के साथ कुल 8 आरोपी थे।पुलिस ने उक्त मामले में अभी तक सिर्फ जतिन कुलहरी को ही मामले में गिरफ्तार किया था।पीड़िता द्वारा झुंझुनूं एसपी को कई बार मामले की निष्पक्ष जांच करवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था लेकिन मुख्य आरोपी के अलावा सह आरोपियों को गिरफ्तार नही किया गया।इस पर पीड़िता के अधिवक्ता ईशान मिश्रा ने राजस्थान हाई कोर्ट में मामले की निष्पक्ष जांच करवाने के लिए याचिका पेश करी। याचिका का निस्तारण करते हुए न्यायधीश समीर जैन ने झुंझुनूं एसपी को निर्देश दिया की अधिकतम 15 दिवस के भीतर पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही करते हुए निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करे।