बैग पाकर खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे : भामाशाह के सहयोग से मदरसा के छात्र-छात्राओं को बांटे बैग
बैग पाकर खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे : भामाशाह के सहयोग से मदरसा के छात्र-छात्राओं को बांटे बैग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : मदरसा मुफीदुल इस्लाम में शनिवार को भामाशाह के सहयोग से विधार्थियों को बैग वितरित किए गए। मदरसा में बैग वितरण का कार्य मदरसा के शिक्षा अनुदेशक अब्दुल हमीद खान व फारुक सौलंकी की प्रेरणा से भामाशाह संजीव त्रिहान ने किया। बैग पाकर विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी नजर आई। मदरसा स्टाफ ने भामाशाह का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि शैक्षिक हितार्थ किया गया दान सर्वोपरि होता है।
इस अवसर पर शिक्षा अनुदेशक अब्दुल हमीद खान, वसीम कुरैशी, मोहम्मद हारुन कुरैशी, फारुक सौलंकी, अकीला बानों, समीरा बानो, रूखसार बानो, ममता शर्मा व सुशीला कुमावत सहित मदरसा स्टाफ व छात्र-छात्राएं मौजूद रही।