एकाग्रता के साथ अपने लक्ष्य की प्राप्ति में जुट जाएं विद्यार्थी
दादाबाड़ी में स्मॉल वंडर चिल्ड्रेन एकेडमी के वार्षिकोत्सव में प्रतिभावान विद्यार्थी हुए पुरस्कृत, बालक-बालिकाओं की एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोहा

चूरू : शहर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान स्मॉल वंडर चिल्ड्रेन एकेडमी का वार्षिकोत्सव शनिवार शाम दादाबाड़ी में धूमधाम से आयोजित किया गया। इस दौरान प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत-सम्मानित किया गया। स्कूल के बालक-बालिकाओं ने जोरदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर देखने वालों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं रेल्वे सलाहकार समिति के सदस्य बनवारी लाल शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे बेहतर परीक्षा परिणाम देने के साथ-साथ अपने संस्कारों को कभी नहीं भूलें। उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा हर क्षेत्र में दुनिया का मार्गदर्शन किया है और भारतीय प्रतिभाओं ने पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया है। विद्यार्थी अपने भारतीय संस्कारों को साथ लेकर चलें और एक बेहतर नागरिक बनकर देश व समाज की सेवा करें।
विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता के पार्टी के जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा ने कहा कि आज भारत का डंका पूरे विश्व में बज रहा है। इसमें भारतीय युवाशक्ति की बड़ी भूमिका है। हमें वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। इस प्रण के साथ विद्यार्थी एकाग्र होकर अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए जुट जाएं। जब देश के नागरिक सशक्त एवं जागरुक होंगे तो देश अपने-आप आगे बढेगा।
विशिष्ट अतिथि एडीपीआर कुमार अजय ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यार्थी अपनी रूचि के मुताबिक कोई सपना बुनें और उसे साकार करने के लिए पूरी लगन और एकाग्रता के साथ जुट जाएं। जब आप सच्चे मन से किसी लक्ष्य के लिए प्रयास करेंगे तो कोई ताकत आपको सफल होने से नहीं रोक सकती है। उन्होंने विद्यार्थियों को सोशल मीडिया और इंटरनेट के संतुलित इस्तेमाल, समय के सदुपयोग और अच्छे स्वास्थ्य के लिए बेहतर जीवनशैली को अपनाने की बात कही। विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता मोहन लाल गढ़वाल ने भी विचार व्यक्त करते हुए एकेडमी की उप्लब्धियों की सराहना की।
एकेडमी के निदेशक सचिन शर्मा ने संस्था की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए अभिभावकों को आश्वस्त किया कि वे उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को सफलता और सफल व्यक्तित्व के लिए जरूरी टिप्स दिए।
इससे पूर्व अतिथियों ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गणेश और सरस्वती वंदना के साथ विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज किया। बालक-बालिकाओं ने स्वागत गीत के बाद ‘महाभारत गीत’, ‘सपने रे सपने रे’, ‘घनन घन घिर’, ‘राधा कैसे न जले’,‘चंदा चमके…’, ‘टुकुर टुकुर’, ‘जय हो’ ‘घूमर’ सहित अनेक देशभक्ति और लोकरंग से भरपूर प्रस्तुतियां दीं। नन्हे-मुन्ने बच्चों की प्रस्तुतियों ने दिल जीत लिया।
एकेडमी निदेशक सचिन शर्मा एवं प्रधानाचार्य अनिता शर्मा सहित स्टाफ के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया। संस्था की संरक्षक कृष्णा शर्मा ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान कृष्णा वेलफेयर सोसायटी के कोषाध्यक्ष गौरव शर्मा, अभिलाषा तिवाड़ी, आभा शर्मा, सुनीता प्रजापत, उजमा इकराम, पूजा शर्मा, गुनगुन जांगिड़, जयश्री जांगिड़, नेहा स्वामी, निशा जांगिड़, ममता सैनी, रोजी चौहान, सिमरन निर्वाण, ललिता शर्मा, सुनीता अग्रवाल, दीनदयाल अग्रवाल, दीपक बागोरिया, सोहन लाल नायक, द्रोपती शर्मा सहित विद्यालय स्टाफ के सदस्य, विद्यार्थी एवं शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन लव शर्मा, ख्वाहिश खान, रिजा खान, मानसी जांगिड़, सिमरन खान ने किया।
संस्था के निदेशक सचिन शर्मा ने बताया कि वार्षिकोत्सव के दौरान दसवीं बोर्ड स्कूल टॉपर रश्मि सहित संस्था की ओर से विभिन्न परीक्षाओं, गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों के साथ-साथ संस्था के चैयरमैन डॉ सुशील शर्मा की स्मृति में 10 मई को आयोजित टैलेंट सर्च कम्पीटिशन में अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कम्पीटिशन में प्रथम रहे तीन विद्यार्थियों लिटिल फ्लॉवर स्कूल के धार्विन नेहरा, जैन श्वेताबंर स्कूल के जयंत सोनी तथा जीसीए की जाह्नवी लोहिया को क्रमशः 5100, 2100 तथा 1100 रुपए का पुरस्कार दिया गया। साथ ही दस विद्यार्थियों मो. मंसूर, इरोज, अजीम, सैयद आलिया, मानसी जांगिड़, राहुल सैनी, जारा खान, भावेश गढ़वाल, आदित्य कटारिया व फरीना को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।