हत्या के आरोपी पर पुलिसकर्मियों ने की थी फायरिंग:समाज के लोग थाने के सामने धरने पर बैठे, एसपी से बोले- दोषियों पर करें कार्रवाई
हत्या के आरोपी पर पुलिसकर्मियों ने की थी फायरिंग:समाज के लोग थाने के सामने धरने पर बैठे, एसपी से बोले- दोषियों पर करें कार्रवाई

झुंझुनूं : सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के महपालवास में हत्या के आरोपी पर पुलिस द्वारा की गई फायरिंग को लेकर राजपूत समाज में आक्रोश है। मंगलवार को कुशलपुरा गांव में राजपूत समाज के लोगों की बैठक हुई। जिसमें पुलिस की ओर से की गई फायरिंग पर सवाल उठाए गए।
बैठक में दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की गई। रणजीत सिंह ने बताया कि 13 अगस्त को मौका तस्दीक के दौरान सूरजगढ थानाधिकारी सुखदेव सिंह व सुल्ताना थानाधिकारी ने गैर कानूनी तरीके से रिंकू सिंह को गोली मारी दी थी। पुलिस ने बताया था कि रिंकू भागने की कोशिश कर रहा था, जबकि ऐसा नहीं था। पुलिस झूठ बोल रही है।
पुलिस ने अपने पद का गलत इस्तेमाल कर कानून को ताक में रखकर रिंकू सिंह को गोली मारी है। पुलिस की कार्रवाई से सम्पूर्ण राजपूत समाज में आक्रोश है। उन्होंने बताया कि अगर सूरजगढ़ व सुलताना थानाधिकारी को सस्पेंड नही किया गया तो राजपूत समाज सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगा।
बैठक के बाद समाज के लोग एसपी से भी मिले। दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। तीन दिन में कार्रवाई नही होने पर थाने के सामने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।