[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का समय सीमा में करें निस्तारण : जिला कलक्टर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का समय सीमा में करें निस्तारण : जिला कलक्टर

पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का समय सीमा में करें निस्तारण : जिला कलक्टर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे नियमित रूप से पोर्टल विजिट कर अपने विभाग से संंबंधित प्रकरणों पर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि जो भी प्रकरण लम्बित है उनका समय सीमा में निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के देरी से आने व मौजूद नहीं होने पर जताई नाराजगी
जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने बैठक में वीसी के जरिए जुड़े ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के देरी से आने एवं कुछ अधिकारियों के बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जताई और गलती दोहराई जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी। जिला कलक्टर ने बजट घोषणा के मुताबिक बायपास निर्माण के लिए भूमि अवाप्ति के कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने पीएम आवास योजना में भी सभी नगरीय निकायों की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने भूमि रूपांतरण के मामलों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए।

बैठक में एएसपी पुष्पेंद्र सिंह, आईटी विभाग के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक पी.सी. बुनकर, एवीवीएनएल के एसई महेश टीबड़ा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक डॉ. पवन पूनिया, सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बिजेंद्र सिंह राठौड़, कोषाधिकारी सतीश कुमार, जिला रसद अधिकारी कपिल झाझड़िया, रोड़वेज के मुख्य प्रबंधक गणेश शर्मा, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय महला, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अभिषेक चोबदार, सहकारी समितियों की उपरजिस्ट्रार विभा खेतान, सीसीबी एमडी संदीप शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुभाष ढाका, उद्यानिकी के उपनिदेशक उत्तम सिंह सिलायच, डीटीओ मखनलाल जांगिड़ समेत जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related Articles