भरतपुर : भरतपुर में SC/ST वर्ग की तरफ से कल भारत बंद का आवाहन किया गया है। कई संगठन कल जगह-जगह रैलियां निकालेंगे। जिसको लेकर भरतपुर पुलिस लगातार शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने की अपील कर रही है। इसके लिए जिलेभर के थानों में CLG बैठक बुलाकर सदस्यों से बात भी की जा रही है।
इस दौरान कच्छावा ने बताया कि 21 अगस्त को भारत बंद के संदर्भ में सोशल मीडिया पर कुछ भ्रामक ख़बरें फैलाई जा रही है। जिसमें बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट द्बारा आरक्षण को पूर्ण रूप से ख़त्म कर दिया गया है। यह पूरी तरह से झूठ है। यह एक भ्रामक खबर है। भरतपुर की जनता से निवेदन है की इस तरह की भ्रामक ख़बरों पर विशवास न करें।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा जो निर्णय लिया गया है। वह वर्गीकरण और क्रीमीलेयर के संदर्भ में है न कि आरक्षण को ख़त्म करने के संदर्भ में, 21 अगस्त को भारत बंद का आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से किया जाए।
शहर में जगह-जगह SC/ST वर्ग की तरफ से रैलियां निकाली जाएंगी। जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जगह-जगह पुलिसकर्मी भी तैनात किए जाएंगे।