[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ओपीजेएस विवि की फर्जी डिग्री मामले में 20 पीटीआई चिन्हित:एसओजी सरकारी नौकरी कर रहे 20 पीटीआई को कर चुकी पाइंट आउट, एफआईआर दर्ज होना शुरू,जल्द गिरफ्तारियां


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ओपीजेएस विवि की फर्जी डिग्री मामले में 20 पीटीआई चिन्हित:एसओजी सरकारी नौकरी कर रहे 20 पीटीआई को कर चुकी पाइंट आउट, एफआईआर दर्ज होना शुरू,जल्द गिरफ्तारियां

ओपीजेएस विवि की फर्जी डिग्री मामले में 20 पीटीआई चिन्हित:एसओजी सरकारी नौकरी कर रहे 20 पीटीआई को कर चुकी पाइंट आउट, एफआईआर दर्ज होना शुरू,जल्द गिरफ्तारियां

जयपुर : पीटीआई भर्ती 2022 में फर्जी तरीके से परीक्षा पास करने,फर्जी दस्तावेज देने,अपनी जगह डमी कैडिडैंट बिठा कर परीक्षा पास करने के मामले में एसओजी ने 20 पीटीआई को चिन्हित किया हैं। एसओजी जांच करने के बाद उन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का काम शुरू कर चुकी हैं। एसओजी ने पीटीआई भर्ती परीक्षा 2022 में अपनी जगह डमी कैंडिडेट बिठाने परीक्षा पास होने पर फर्जी दस्तावेज देकर नौकरी लेने वाले एक पीटीआई के खिलाफ एफआईआर दर्ज की हैं। एसओजी को इन पीटीआई के खिलाफ शिकायतें एसओजी हैल्पलाइन नम्बर पर मिल रही हैं। एसओजी की टीमें शिकायतों का सत्यापन कर पीटीआई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करना शुरू कर चुकी हैं।

एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि पीटीआई भर्ती परीक्षा 2022 को लेकर हैल्पलाइन नम्बर पर कई शिकायतें मिली हैं। जिन पर एडिशनल एसपी के सुपरवीजन में शिकायतो का सत्यापन कराया जा रहा हैं। इस लिए चयन बोर्ड से लेकर सम्बंधिक कॉलेज और यूनिर्विसिटी से भी दस्तावेज पीटीआई के दस्तावेजों की जांच कराई जा रही हैं। अब तक की हुई जांच में वर्ष 2022 में बने पीटीआई में 20 के करीब पीटीआई हैं तो गलत तरीके से सरकारी नौकरी पाने में सफल हुए हैं। इन सभी पीटीआई के दस्तावेजों की जांच की जा रही हैं। जांच में जिन के खिलाफ आरोप प्रमाणित होते जा रहे हैं उन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही हैं। एसओजी अब तक पीटीआई भर्ती परीक्षा 2022 में नौकरी पाने वाले करीब 5 पीटीआई को अब तक गिरफ्तार कर चुकी हैं। वहीं एसओजी के पास 20 से अधिक पीटीआई की जानकारी हैं. जिन लोगों ने फर्जी सर्टिफिकेट देकर या अपनी जगह पर डमी कैंडिडेट बिठा कर परीक्षा पास की,जांच चल रही हैं जांच में दोषी पाये जाने पर इन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगा।

एसओजी की हेल्पलाइन पर अब तक 2700 से अधिक शिकायत लोगों के द्वारा दी गई हैं। जयपुर एसओजी ने पीटीआई भर्ती 2022 में हुई धांधली को लेकर जांच में पाया है कि आरोपियों ने डमी अभ्यर्थी बैठा कर परीक्षा दिलवा कर नौकरी पाई। चयन बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा के प्रवेश पत्र में फोटो और हस्ताक्षरों को एडिट किया गया था। आरोपी ने ओपीजेएस यूनिवर्सिटी की फर्जी अंक तालिका लगाई थी। आरोपी पीटीआई रमेश निवासी जांगू नगर चितलवाना-सांचौर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। पीटीआई रमेश ने अपनी जगह पर डमी कैंडिडेट बैठाया था। एसओजी को यह शिकायत भी हेल्प लाइन पर मिली थी। जांच की गई तो पता चला कि परीक्षा के लिए भरे गए आवेदन के दस्तावेजों और परीक्षा के समय उपस्थिति पत्रक पर लगी फोटो के अलावा चयन के बाद भरे गए दस्तावेजों का मिलान किया गया। जांच में आवेदन पत्र पर लगी फोटो, हस्ताक्षर भिन्न-भिन्न व्यक्तियों के होना पाया गया। आरोपी रमेश कुमार का 25 सितंबर 2023 को बैनाड़ रोड दादी का फाटक स्थित टेलेंट पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल में सेंटर था। आवेदन पत्र, परीक्षा प्रवेश पत्र व परीक्षा उपस्थिति पत्रक पर मूल अभ्यर्थी की जगह डमी अभ्यर्थी की फोटो थे। यह सभी जांच होने के बाद एफआईआर दर्ज की गई।

Related Articles