टांई मे साफ सफाई व्यवस्था टांय टांय फिस्स,पुरे गांव मे सफाई की मांग
टांई मे साफ सफाई व्यवस्था टांय टांय फिस्स,पुरे गांव मे सफाई की मांग

टांई : ग्राम टांई मे पिछले 6 माह से साफ सफाई नहीं होने से गांव मे गलियों मे तथा आम चौक मे भयंकर कीचड़ फैला हुआ है। गौरतलब है कि टांई मे जल जीवन मिशन योजना मे डाली गई पाईप लाईन की वजह से गांव की समस्त गलियों मे नालिया व सड़के ठेकेदार द्वारा लाईन डालने के लिए तोड़ी गई थी जो अभी तक दुरुस्त नहीं की गई है। वहीं दूसरी तरफ टांई की जामा मस्जिद के आम चौक मे सरपंच के ससुर ने अपने घर का कचरा डाल रखा है। जिसकी वजह से नालिया बंद होकर पुरे चौक मे कीचड़ फैला हुआ है। टांई के आरटीआई कार्यकर्त्ता अमानत अली ने विकास अधिकारी क़ो पत्र लिखकर पुरे गांव मे फैले कीचड़ के साफ सफाई की मांग की है।
इस बारे मे ग्राम विकास अधिकारी श्रीमती बबिता का कहना है कि गांव मे एक सफाई कर्मचारी नियमित रूप से लगा हुआ है। तथा जिन्होंने जान बूझकर आम चौक मे कचरा डाल रखा है उन्हें कल नोटिस जारी करेंगे।