रक्षाबंधन का पर्व मनाया
रक्षाबंधन का पर्व मनाया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : भाई बहीन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन सोमवार को मनाया गया सोमवार को शुभ मुहूर्त में बहनों ने भाई कि कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर उसके दीर्घायु जीवन की कामना की तथा भाई ने अपनी बहन को आशीर्वाद दिया कि वह जब तक जीवित है वह अपनी बहन की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहेगा रक्षाबंधन का पर्व भाई बहन के प्यार के प्रतीक रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है जिसमें बहन अपने भाई की रक्षा का वचन देती है तो भाई भी अपनी बहन के अमर सुहाग की रक्षा का वचन देता है बहन रक्षा सूत्र बांधती है भाई उन्हें अपनी तरफ से भेंट प्रदान करता है। क्षेत्र स्थित समस्त घरों में आज रक्षाबंधन का पर्व मनाया घरों में मीठा पकवान बनाया गया तथा शुभ मुहूर्त में सुन जिमाये। रक्षाबंधन के पर्व पर बाजारों में भी काफी हलचल रही मिठाई की दुकानों पर महिलाओं की भारी भीड़ देखने को मिली।