[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीएम बोले-रविवार के साथ अन्य छुटि्टयों में होंगी भर्ती परीक्षा:हर क्षेत्र में वैकेंसी निकलेगी, जल्द रिजल्ट घोषित कर युवाओं को देंगे रोजगार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीएम बोले-रविवार के साथ अन्य छुटि्टयों में होंगी भर्ती परीक्षा:हर क्षेत्र में वैकेंसी निकलेगी, जल्द रिजल्ट घोषित कर युवाओं को देंगे रोजगार

सीएम बोले-रविवार के साथ अन्य छुटि्टयों में होंगी भर्ती परीक्षा:हर क्षेत्र में वैकेंसी निकलेगी, जल्द रिजल्ट घोषित कर युवाओं को देंगे रोजगार

सीकर : सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि रविवार के अलावा अन्य छुटि्टयों पर भी भर्ती परीक्षा करवाई जाएंगी। इससे युवाओं को जल्द से जल्द रोजगार मिल सकेगा। उन्होंने कहा- हर क्षेत्र में भर्तियां निकलेंगी, जहां भी आवश्यकता है। इसके लिए हमने पूर्ण रूप से कैलेंडर भी बनाया है। लेकिन, हमने देखा है कि पेपर रविवार को होता है। क्योंकि, पेपर कराने के लिए रविवार को हमें संस्थाएं मिल जाती हैं।

सवाल उठा कि इतनी जल्दी सभी परीक्षाओं के पेपर नहीं हो पाएंगे। हमने कहा- बीच में जो छुट्टियां होती हैं, उसका भी कैलेंडर बनाइए। लगातार छुटि्टयों में भी पेपर करवाइए। जिससे हमारे युवाओं का जल्दी से जल्दी पेपर हो सके और परिणाम निकाल सकें। उनको रोजगार दे सकें। सीएम ने यह बात सीकर में एक कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

सीकर में हेलीपैड पर सीएम भजनलाल शर्मा को राखी बांधते हुए भाजपा की महिला कार्यकर्ता।
सीकर में हेलीपैड पर सीएम भजनलाल शर्मा को राखी बांधते हुए भाजपा की महिला कार्यकर्ता।

‘युवाओं की आंखों में आंसू लाने वालों को छोड़ेंगे नहीं’
सीएम भजनलाल ने कहा- पिछली सरकार के शासन में युवा और उनके पिता की आंखों में आंसू रहते थे। पेपर लीक हो रहे थे। हमने सत्ता में आने से पहले एसआईटी गठित करने का वादा करते हुए कहा था कि जिन्होंने युवाओं की आंखों में आंसू लाए हैं, उन्हें किसी हाल में नहीं छोड़ेंगे। धीरे-धीरे जांच बढ़ रही है। सरकार युवाओं से धोखा करने वालों को नहीं बख्शेगी।

सीएम ने कहा- शिक्षा में सुधार और विकास के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं। स्पोट्‌र्स को बढ़ावा देने के लिए भी कई घोषणाएं की हैं। अगले 2 साल में 20 आईटीआई और 10 पॉलिटेक्निक कॉलेज आ रहे हैं। हम युवाओं के विकास के लिए युवा नीति 2024 लेकर आ रहे हैं, जिससे उनका सर्वांगीण विकास होगा।

कांग्रेस ने सबसे लंबे समय राज किया, यमुना जल को लेकर बात नहीं की
मुख्यमंत्री ने यमुना जल समझौते को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा- देश में सबसे ज्यादा राज कांग्रेस ने किया। लेकिन, यमुना जल को लेकर केंद्र या हरियाणा सरकार से बात की क्या? हमारी सरकार ने हरियाणा से इस मामले को लेकर बात की। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भी वहां विधानसभा में राजस्थान के सीकर, चूरू और झुंझुनूं को तीन पाइपलाइन के जरिए पानी देने की बात कही थी।

इस दौरान उन्होंने कहा- कई लोग कहते हैं कि यमुना का पानी लाने में देरी हो रही है। मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि यह कोई एक नल की पाइपलाइन आनी है क्या, योजना बनती है उसमें समय लगता ही है।

सीएम भजनलाल ने कार्यक्रम में बजट में की गई घोषणाओं का भी जिक्र किया।
सीएम भजनलाल ने कार्यक्रम में बजट में की गई घोषणाओं का भी जिक्र किया।

बिजली-पानी की व्यवस्था सुचारू होगी तो उद्योग और पर्यटन बढ़ेंगे
सीएम भजनलाल ने कहा- जिस परियोजना का शिलान्यास मोदी करते हैं, उसका उद्घाटन भी मोदी ही करते हैं। यह वर्ष हमारा बिजली और पानी के लिए रहेगा। पहले हमारा जो पानी अरब सागर की तरफ जाता था, उसका भी हमने संरक्षण कर लिया है। अब उसका उपयोग भी हम कर सकते हैं। यदि बिजली और पानी की व्यवस्था सुचारू होगी तो उद्योग और पर्यटन, दोनों ही बढ़ेंगे।

सीएम ने कहा कि सरकार ने खाटू बाबा के स्पेशल कॉरिडोर की घोषणा की है। 100 करोड़ तो खाटू के लिए पहला बजट है।

Related Articles