खेतड़ी में अनुसूचित जनजाति संघर्ष समिति की बैठक:व्यापार मंडल से 21 अगस्त को भारत बंद के दौरान प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की
खेतड़ी में अनुसूचित जनजाति संघर्ष समिति की बैठक:व्यापार मंडल से 21 अगस्त को भारत बंद के दौरान प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की

खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के टोड़ी मोहल्ला स्थित अंबेडकर भवन में रविवार को अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति संघर्ष समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता श्रवणदत्त नारनोलिया ने की। बैठक में 21 अगस्त को प्रस्तावित भारत बंद पर चर्चा करते हुए, कस्बे के व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर सहयोग करने की अपील की गई।
श्रवणदत्त नारनोलिया ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा एक विधेयक लाकर एससी/एसटी आरक्षण में बंटवारा करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लोगों में भारी आक्रोश है। इस निर्णय के विरोध में समाज द्वारा 21 अगस्त को भारत बंद के दौरान रैली आयोजित की जाएगी, जो कस्बे के मुख्य बाजार से होते हुए निकाली जाएगी।

व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से वार्ता करते हुए कहा कि एससी/एसटी समाज की ओर से भारत बंद को सफल बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बंद के दौरान कस्बे के मुख्य बाजार के सभी प्रतिष्ठान आपसी सहमति से बंद रखे जाएंगे। रैली के आयोजन के लिए ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है, जो गांव-गांव जाकर लोगों को रैली में भाग लेने के लिए प्रेरित कर रही हैं।
नारनोलिया ने कहा कि भारत बंद के दौरान सभी दुकानें स्वेच्छा से बंद रहेंगी और किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधियां नहीं होंगी। इस पर व्यापार मंडल की ओर से भी सहयोग का आश्वासन दिया गया है। इस अवसर पर महावीर प्रसाद तोगड़िया, बलवीर मीणा लालगढ़, मनीष कुमार, मुकेश कुमार, हरमेंद्र चनानिया, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता सहित अनेक लोग उपस्थित थे।