‘इसकी वजह से दिल टूटा, कानून इसे जरूर सजा देना’:सुसाइड-नोट लिखकर फंदे से लटकी, घर के सामने दुकान करने वाला युवक हिरासत में
‘इसकी वजह से दिल टूटा, कानून इसे जरूर सजा देना’:सुसाइड-नोट लिखकर फंदे से लटकी, घर के सामने दुकान करने वाला युवक हिरासत में

श्रीमाधोपुर : 24 साल की युवती ने घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में सुसाइड कर लिया। पिता ने उसे फंदे पर झूलते हुए देखा। उन्हें कमरे में एक सुसाइड नोट भी मिला। जिसमें युवती ने घर के सामने दुकान करने वाले युवक पर आरोप लगाया। लिखा- (युवक का नाम) मेरे घर के सामने दुकान करता है। इसकी वजह से मर रही हूं। इसने पहले तो मुझे प्यार के चक्कर में फंसाया और मेरे साथ रेप किया।
मामला नीमकाथाना जिले के श्रीमाधोपुर का रात 9 बजे का है। पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।
डॉक्टर ने घर आकर चेक किया
श्रीमाधोपुर थानाधिकारी जयसिंह बसेरा ने बताया- रिपोर्ट युवती के पिता ने दी है। इसमें बताया- शनिवार रात करीब 9 बजे वो घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में गए तो कमरा खुला हुआ था। अंदर जाकर देखा तो बेटी फंदे से लटकी हुई थी।
मैंने बेटे को आवाज दी। मौके पर डॉक्टर को बुलाया तो डॉक्टर ने बेटी को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद बेटी के कमरे में तलाशी ली तो मौके पर सुसाइड नोट मिला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस आरोपी से कर रही पूछताछ
परिजनों की सूचना पर पहुंचे श्रीमाधोपुर थानाधिकारी जयसिंह बसेरा ने शव को श्रीमाधोपुर सीएचसी की मॉर्च्युरी में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया। आज सुबह मेडिकल बोर्ड का गठन कर शव पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। थानाधिकारी जयसिंह बसेरा ने बताया कि आरोपी युवक शादीशुदा है। उसकी युवती के घर के सामने दुकान है। पुलिस ने आज सवेरे आरोपी को हिरासत में लिया है। मामले में पूछताछ जारी है।
सुसाइड नोट में लिखा- मुझे धोखा दिया
युवती ने लिखा है कि (युवक का नाम) मेरे घर के सामने दुकान करता है। इसकी वजह से मर रही हूं। इसने पहले तो मुझे प्यार के चक्कर में फंसाया और मेरे साथ रेप किया। मैने इसके कहने कहने पर सब कुछ किया। इसके बावजूद भी मुझे धोखा दिया। प्लीज कानून इसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाए। तभी मेरी आत्मा को शांति मिलेगी।
इसकी वजह से मेरा दिल टूटा चुका था, ये सदमा बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी, इसलिए मैंने ये कदम उठाया। मुझे माफ करना। इसने पता नहीं कितनी औरतों को फंसाया है। प्लीज कानून इसे सजा जरूर दे।