होटल पर 6 राउंड फायरिंग, शीशे टूटे:बाइक सवार 3 नकाबपोश बदमाशों ने की वारदात, डीएसपी ने किया मौका मुआयना
होटल पर 6 राउंड फायरिंग, शीशे टूटे:बाइक सवार 3 नकाबपोश बदमाशों ने की वारदात, डीएसपी ने किया मौका मुआयना

चुरू : चूरू शहर में शनिवार देर रात बाइक सवार नकाबपोश तीन युवकों ने होटल सनसिटी के बाहर फायरिंग कर दी। फायरिंग की सूचना के बाद शहर में दहशत फैल गई। छह राउंड फायर से होटल के शीशे टूट गए। घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी सुनील झाझड़िया, कोतवाली थाना से एसआई रामप्रताप और एएसआई सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे।

डीएसपी सुनील झाझड़िया ने बताया कि देर रात करीब दस बजे बिना नंबर की बाइक पर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने होटल के बाहर छह राउंड फायर किये है। जिससे होटल के शीशे टूटे है। पुलिस ने होटल संचालक से घटना की जानकारी ली है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। आरोपियों को पकड़ने के लिए जिले में कड़ी नाकाबंदी भी लगाई है।
पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर जांच कर रही है। फायरिंग की घटना के बाद होटल के बाहर लोगों की भीड़ लग गई। वहीं, वारदात से शहर के लोग दहशत में आ गए।