जीडीए की ट्रेनिंग कर रही युवती ने खाया जहर:परिजनों ने गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती, पर्चा बयान पर होगी कार्रवाई
जीडीए की ट्रेनिंग कर रही युवती ने खाया जहर:परिजनों ने गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती, पर्चा बयान पर होगी कार्रवाई

चूरू : चूरू के दूधवाखारा थाना क्षेत्र के एक गांव की 20 वर्षीय युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन गंभीर हालत में युवती को लेकर डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचे। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया। सूचना के बाद दूधवाखारा पुलिस आईसीयू वार्ड पहुंची।
दूधवाखारा थानाधिकारी रतनलाल ने बताया कि कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली की एक युवती पॉइजनिंग केस में अस्पताल में भर्ती हुई है। जिसकी सूचना के बाद अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। अभी युवती का इलाज चल रहा है। युवती के बयान या परिजनों की रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि युवती स्किल डेवलपमेंट के अंतर्गत गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में जीडीए (जनरल ड्यूटी असिस्टेंट) की ट्रेनिंग करती है। देर रात तक युवती बयान देने की हालत में नहीं थी। युवती के पर्चा बयान के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।