नांद निवासी भीलवाड़ा एसई राजपाल सिंह को मिला सम्मान
नांद निवासी भीलवाड़ा एसई राजपाल सिंह को मिला सम्मान

झुंझुनूं : जिले के नांद गांव निवासी और भीलवाड़ा में सेवारत पीएचईडी एसई राजपाल सिंह को जल जीवन मिशन में बेहतरीन कार्य करने पर स्वतंत्रता दिवस पर सम्मान मिला है। तेज तर्रार आईएएस में शामिल और पीएचईडी के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जल जीवन मिशन की प्रगति रिपोर्ट और फिल्ड वर्क को व्यक्तिगत स्तर पर चैक कर इंजीनियरों को सम्मानित किया। उनमें झुंझुनूं के नांद निवासी और पूर्व में पीएचईडी झुंझुनूं के एसई रहे तथा वर्तमान में भीलवाड़ा एसई राजपाल सिंह को जिला स्तरीय रैंकिंग में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने पर सम्मान दिया गया। आपको बता दें कि राजपाल सिंह भीलवाड़ा के पहले पीएचईडी एसई है। जिन्हें राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया है। राजपाल सिंह ने झुंझुनूं से भीलवाड़ा स्थानान्तरण के बाद वहां पर जल जीवन मिशन में बेहतरीन कार्य तो किया ही। साथ ही जलापूर्ति को भी सुधारा है। राजपाल सिंह को सम्मानित किए जाने पर बाल कल्याण समिति के सदस्य भरतलाल नूनियां लांबा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक डॉ. पवन पूनियां समेत अन्य अधिकारियों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।