युवती के साथ दुष्कर्म कर हत्या के मामले को लेकर सर्वसमाज में भारी आक्रोश : उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
युवती के साथ दुष्कर्म कर हत्या के मामले को लेकर सर्वसमाज में भारी आक्रोश : उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के गोठड़ा ग्राम पंचायत की बाढ़ की ढाणी में एक युवती के साथ दुष्कर्म कर हत्या के मामले को लेकर सर्वसमाज में भारी आक्रोश उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन। सर्वसमाज स्वाभिमान बचाओ संघर्ष समिति खेतड़ी के तत्वाधान में शनिवार को उपखंड अधिकारी सविता शर्मा को 11 अगस्त को बाढ़ की ढाणी गोठड़ा में युवती के साथ बलात्कार कर हत्या करने के आरोपी राकेश मीणा का मामला फास्ट ट्रैक अदालत में चलवाकर आरोपी को फांसी की सजा दिलवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
हरिओम सिंह उसरिया, सुरेन्द्र फौजी ने कहा कि इस मामले को लेकर सर्व समाज में भारी आक्रोश है इस मामले को फास्ट ट्रैक अदालत मे चलवाकर आरोपी को फांसी की सजा दिलवाने की मांग की है। अगर ऐसा नहीं होता है तो सर्व समाज द्वारा उपखंड कार्यालय पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
इस मौके पर हरिओम सिंह उसरिया, करणी सेना जिला अध्यक्ष सुरेंद्र फौजी, बलवीर मीणा, मनीष घुमरिया, एडवोकेट पाबूदान सिंह, एडवोकेट हवा सिंह, मुकेश, पवन सैनी, रणवीर सिंह, दिलावर सिंह अमित मान सहित अनेक लोग मौजूद रहे।