फतेहपुर : फतेहपुर के रामगढ़ कस्बे के रघुनाथपुरा और रावणभर का टीला मोहल्ले में पिछले दो महीनों से हो रही चोरियों के मामले में पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने मोहल्ले के ही एक युवक को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया। मुख्य आरोपी, करण पंवार (19), पिछले डेढ़ साल से कस्बे में चोरियों की वारदातें कर रहा था और उसने एक गैंग बना ली थी, जो सूने मकानों और मंदिरों को निशाना बनाती थी।
पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध युवक दिखाई दिया, जिससे उसकी पहचान संभव हुई। आरोपी करण और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान, करण ने अपनी गैंग के साथ मिलकर कई चोरियों की वारदातें कबूल कीं, जिनमें एक प्रमुख चोरी गनेड़ीवाला बालाजी मंदिर से हुई थी, जहां चांदी के छत्र और मुकुट चुराए गए थे।
पुलिस ने आरोपी करण के साथ उसके साथी इमरान खान और एक नाबालिग को भी पकड़ा, जो चोरी के सामान को बेचने का काम करता था। पुलिस ने चोरी किए गए सामान, जिसमें बालाजी मंदिर के छत्र और मुकुट शामिल हैं, बरामद कर लिए हैं। आरोपी करण को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया, जबकि नाबालिग को किशोर न्यायालय में पेश किया गया और बाल सुधार गृह भेजा गया।
थानाधिकारी बिमला बुढ़ानिया ने बताया कि पुलिस ने करीब 150 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और डेढ़ महीने के रिकॉर्ड की जांच की। पुलिस को स्थानीय संदिग्धों की गतिविधियों पर शक था और फुटेज में करण को कई बार देखा गया। जांच के बाद, करण को पकड़ने के बाद उसके साथियों की गिरफ्तारी भी संभव हुई।
आरोपी करण ने बताया कि उसने ऐशो-आराम, महंगे मोबाइल और मौजमस्ती के लिए चोरी की शुरुआत की। पहले छोटी-मोटी चोरियों से शुरुआत की और फिर बड़े अपराधों की ओर बढ़ा। बालाजी मंदिर की चोरी की योजना भी उसने मंदिर की भीड़ और चांदी के सामान को देखते हुए बनाई थी।
पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी, वार्ड नं. 16 निवासी करण पंवार उर्फ गुदड़ (19) को गिरफ्तार किया। करण ने स्वीकार किया कि उसने डेढ़ महीने पहले अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर रात के समय पोस्ट ऑफिस के पास स्थित गनेड़ीवाला बालाजी मंदिर के ताले को तोड़कर तीन छत्र, एक मुकुट, और पांच सौ रुपये चुराए थे।
पुलिस ने आरोपी करण के साथ चोरी के आभूषणों को बेचने में मदद करने वाले उसके साथी इमरान खान उर्फ राजू (पुत्र मकबूल खान, निवासी वार्ड नं. 20, रामगढ़) और एक अन्य नाबालिग को भी पकड़ा। आरोपी करण को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं, नाबालिग आरोपी को किशोर न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसे बाल सुधार गृह भेजा गया। पुलिस ने चोरी किए गए छत्र और मुकुट भी बरामद कर लिए हैं।