[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रींगस में सर्व समाज निकालेगा आक्रोश रैली:बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों लेकर रोष, प्राचीन मठ महादेव मंदिर से होगी शुरूआत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

रींगस में सर्व समाज निकालेगा आक्रोश रैली:बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों लेकर रोष, प्राचीन मठ महादेव मंदिर से होगी शुरूआत

रींगस में सर्व समाज निकालेगा आक्रोश रैली:बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों लेकर रोष, प्राचीन मठ महादेव मंदिर से होगी शुरूआत

रींगस : रींगस में 14 अगस्त को सर्व हिंदू समाज के तत्वाधान में हिंदू समाज के समर्थन में जन आक्रोश रैली का आयोजन किया जाएगा। सर्व हिंदू समाज पदाधिकारी डॉ. ग्यारसी लाल ने बताया कि बांग्लादेश में जारी अस्थिरता के दौर में हिंदू समाज का सामूहिक रूप से नरसंहार किया जा रहा है। हिंदुओं का बलपूर्वक धर्म परिर्वतन करवाया जा रहा है। धर्म परिवर्तन नही करने वाले परिवारों के साथ खुले आम हत्याएं करके नर संहार किया जा रहा है। हिंदू परिवारों की बहन बेटियों का खुले आमजन अपहरण करके उनकके साथ सामूहिक ज्यादती की जा रही है। ज्यादती के बाद उन पर अत्याचार करके नृशंस हत्याएं की जा रही है।

इन सब के विरोध में व हिंदू समाज के समर्थन में नगर पालिका क्षेत्र में जन आक्रोश रैली निकाली जाएगी। जन आक्रोश रैली का शुभारंभ सर्व हिंदू समाज की ओर से 14 अगस्त को सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर भैंरूजी मोड़ के प्राचीन मठ महादेव मंदिर से किया जाएगा, जो धायल हॉस्पिटल, पुराने एसबीआई भवन, सिटी बस स्टेंड, तहसील कार्यालय, नगर पालिका कार्यालय, हॉस्पिटल चौराहा सहित मुख्य मार्गों से होती हुई राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय मैदान पहुंचेगी। जहां पर सर्व समाज के पदाधिकारी संबोधित करके बांग्लादेश में हो रही अन्याय पर विचार प्रकट करेगें।

Related Articles