हर घर तिरंगा अभिमान के तहत हुआ तिरंगा बैंड वादन : सैन्य शक्ति स्मारक में हुआ आयोजन
हर घर तिरंगा अभिमान के तहत हुआ तिरंगा बैंड वादन : सैन्य शक्ति स्मारक में हुआ आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा और राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत चलाये जा रहे हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत मंगलवार शाम को सैन्य शक्ति स्मारक (शौर्य उद्यान) दोरासर में तिरंगा बैंड वादन कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में डुण्डलोद पब्लिक स्कूल डूण्डलोद, जी.बी.मोदी पब्लिक स्कूल झुंझुनू,एस.एस.मोदी विद्या-विहार झुंझुनूं, ज्योति विद्या पीठ सीनियर सैकेण्डरी स्कूल बगड़ ने बैंड वादन का प्रदर्शन किया। स्काउट के सीओ महेश कलावत के नेतृत्व में स्काउट के रेंजर और रोवर ने भी व्यवस्थाओ में सहयोग दिया। इस दौरान कवाल सलीम राजा की ओर से कव्वाली कार्यक्रम भी पेश किया गया।
कार्यक्रम में जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, पूर्व सांसद नरेंद्र खीचड़, एडीएम रामरतन सौंकरीया, सीईओ अंबालाल मीणा, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, बनवारी लाल सैनी, बबलू चौधरी, विश्वंभर पूनिया, प्यारेलाल ढुकिया, सरपंच दलीप सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी, सैनिक स्कूल दौरासर के विद्यार्थी,
स्काउट एंड गाइड व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।