[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

केसीसी स्थित सोफिया सेकेंडरी स्कूल की छुट्टी के समय चिंगारी और धमाके के साथ जमीन पर गिरे बिजली के तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

केसीसी स्थित सोफिया सेकेंडरी स्कूल की छुट्टी के समय चिंगारी और धमाके के साथ जमीन पर गिरे बिजली के तार

विरोध प्रदेर्शन : सोफिया स्कूल की छुट्टी के समय वाहनों पर टूट कर गिरे बिजली के तार, बड़ा हादसा होते-होते टला, रास्तें में जमा था बरसात का पानी, बिजली के तार में करंट होने पर अभिभावक व बच्चें ने आते चपेट, अभिभावक व स्कूल प्रशासन ने केसीसी प्रशासन के खिलाफ किया

 खेतड़ीनगर : तीन महीने पहले कोलिहान खदान में घटना से अभी तक आमजन पुरी तरह से ऊभर भी नही पाएं, मंगलवार को फिर से सोफिया स्कूल की छ़ट्‌टी के समय बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहरक करीब डेढ बजे सोफिया स्कूल की छुट्‌टी हुई तो एलकेजी, युकेजी के बच्चे पैदल व बसों में बैठ रहे थी, उसी दौरान जोरदार धमाके के साथ बिजली के पांच तार सड़क पर खड़े वाहनों पर गिर गए। गनीमत रही की बिजली के वायर जिस पोल से आगे सप्लाई जा रही थी उस पोल से तार टूट कर गिरे जिसके कारण तारों में करंट नही होने से करंट पानी में नही दौडा। बिजली के तारों से तेज चिंगारी निकलते हुए देख कर अभिभावक बजरंगसिंह ने तुरंत प्रभाव से बिजली विभाग को अवगत करवा कर लाईन कटवाई। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग कर अपनी जान बचाई। तारों का धमाका सुनकर स्कूल स्टाफ व मौजूद अभिभावक भी भयभीत हो गए। घटना की सूचना पर अभिभाव, ग्रामीण व स्कूल प्रशासन मौके पर पहुंच कर केसीसी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

फोटो: खेतड़ी नगर। वाहनों पर टूटा हुआ बिजली का तार।

प्रत्यक्षदर्शी बजरंग सिंह ने बताया कि सोफीया स्कूल की करीब डेढ बजे छुट्‌टी हुई थी इसी दौरान नर्सरी स्कूल के गेट के सामने स्थित बिजली के पोल के तारों में चिंगारी निकलने लगी जिसे देख कर तुरंत प्रभाव से फोन पर बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचित कर लाईन कटवाई।

समाजसेवी हरिराम गुर्जर व बबलू अवाना मौके पर पहुंचे। उन्होंने केसीसी प्रशासन के अधिकारियों को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया तथा केसीसी की पुरी आवासीय कॉलोनी में जर्जर बिजली के तारों को ठीक करने की हिदायत दी। साथ ही कहा कि जल्द ही केसीसी प्रशासन तारों को ठीक नहीं करता है तो केसीसी प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।

घटना की सूचना पर मौके पर केसीसी के नगर प्रशासक रणजीत सिंह, एजीएम इलेक्ट्रिकल दीपक कुमार गुंडू सहित केसीसी, बिजली विभाग की टीम पहुंची तथा टूटकर गिरे तारों को ठीक करने मे जूट गए। केसीसी प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वालों में आनंद सिंह मीणा, सिस्टर साईनी, शुभम, सुनीता, दुर्गेश, संगीता, नोमिता, हरिराम गुर्जर, बबलू अवाना, बिल्लू मुरादपुर, रमेश, मुकेश अग्रवाल, संजय केडिया, निरंजन लाल, सिकंदर अली सहित अनेक लोग मौजूद रहे

कोई भी नही ले रहा सुध
जगदंबा मार्केट से सोफिया स्कूल के मुख्य गेट तक बरसात के समय में सड़क पर दो-दो फिट पानी भर जाता है जिससे आए दिन बड़े हादसे होते रहते है। इस संबंध में केसीसी प्रशासन व स्थानिए प्रशासन को भी अवगत करवा दिया गया लेकिन कोई भी सुध नही ले रहा। मंगलवार की घटना के बाद से अभिभावकों को भी बच्चों को स्कूल भेजने से डर लग रहा है। अभिभावक मुकेश अग्रवाल ने बताया कि न तो प्रशासन सुध ले रहा और न ही स्कूल प्रशासन कोई कार्यवाही कर रही है। आखिर अभिभावक अपनी फरियाद किस को सुनाए।

दुसरी तरफ से टूट जाता तार तो हो सकता था बड़ा हादसा
केसीसी टाउनशीप की बिजली लाईन काफी पुरानी है। सोफिया स्कूल के सामने मंगलवार को बिजली के तार टूट गए थे गनिमत रही बड़ा हादसा नही हुआ। जानकारी के अनुसार जगदंबा मार्केट की तरफ लगे बिजली के पोल से वायर टूट कर गिरे जिनमें करंट नही आ रहा था, अगर वायर सोफिया स्कूल की तरफ लगे बिजली पोल से टूट कर गिर जाते तो करंट वाहनों में व बरसात के पानी द्वारा पुरी सड़क में दौड़ने लग जाता जिससे बड़ा हादसा होने का डर बना रहता। समय रहते प्रशासन को ध्यान देना चाहिए नही तो बड़ा हादसा हो सकता है।

मुख्य मांग

रमेश पांडे व बबलू अवाना ने नगर प्रशासक से सोफिया स्कूल तक जाने वाली सड़क पर भरने वाले बरसाती पानी की निकासी के लिए सड़क के दोनो तरफ नाली निर्माण की मांग की। वहीं बबलू अवाना ने स्कूल के मुख्य मार्ग के विद्युत खंबो पर सुरक्षा घेरा लगवाने की मांग रखी।

इनका कहना है की 

स्कूल प्रिंसिपल सिस्टर शाइनी ने कहा कि बिजली के तार टूटने से हादसा हो सकता था। बिजली के जर्जर तारों व सड़क पर भर रहे पानी के लिए कई बार केसीसी प्रशासन को शिकायत कर चुके लेकिन जर्जर तारो व स्कूल में जा रही केबिल को ठीक नहीं किया गया। वही ट्रांसफार्मर पर लोड अधिक है।

समाज सेवी रमेश कुमार ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व ही केसीसी प्रशासन व स्थानिए प्रशासन को अवगत करवा कर बरसात के पानी की निकासी को लेकर अवगत करवाया था लेकिन किसी ने भी कोई कार्यवाही नही की, उन्होंने बताया कि बिजली के तार में करंट नही था, अगर करंट होता तो सैकड़ों बच्चे व अभिभावक हादसे का शिकार हो जाते।

नरेश कुमार ने बताया कि स्कूल के सामने बरसात का पानी की निकासी नहीं होने के कारण आए दिन पानी का भराव होने के कारण बच्चों व अभिभावकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल के आगे पानी के भराव को लेकर हो रही समस्या को लेकर ग्रामीणों की ओर से कई बार प्रशासन को अवगत भी करवाया जा चुका है। इसके बावजूद भी प्रशासन की ओर से मामले में गंभीरता नहीं दिखाई जा रही, जिसके चलते बच्चों को रोजाना गंदे पानी से ही गुजरना पड़ रहा है। इसके अलावा मुख्य रास्ते में गंदा पानी जमा होने से आवासीय कालोनी में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

अभिभावक बिल्लू मुरादपुर ने बताया कि मैं बच्चों को लेने के लिए आया था ज्यों ही बच्चे को लेकर चलने लगा उसी समय एक धमका हुआ देखते ही देखते बिजली के पोल पर लगे हुए सभी तार टूट कर नीचे खेड़ वाहनों पर गिरे। गनीमत रही की बिजली के तारों में करंट नही था, अगर करंट होता तो, बरसात के पानी में दौड़ता जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।

Related Articles