[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

घर में सो रहे मां-बेटे पर धारदार हथियार से हमला:सिर-गले पर वार से युवक की मौत, फर्श पर बहा खून; महिला गंभीर हालत में जयपुर रेफर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

घर में सो रहे मां-बेटे पर धारदार हथियार से हमला:सिर-गले पर वार से युवक की मौत, फर्श पर बहा खून; महिला गंभीर हालत में जयपुर रेफर

घर में सो रहे मां-बेटे पर धारदार हथियार से हमला:सिर-गले पर वार से युवक की मौत, फर्श पर बहा खून; महिला गंभीर हालत में जयपुर रेफर

झुंझुनूं : झुंझुनूं में घर में सो रहे मां-बेटे पर धारदार हथियार से जानलेवा करने का मामला सामने आया है। घटना में बेटे की मौत हो गई। वहीं गंभीर हालत में मां को जयपुर रेफर किया है। पड़ोस में रहने वाली एक महिला को जब मृतक के घर से फर्श पर खून बहता दिखाई दिया तो घटना का खुलासा हुआ। इसके बाद पड़ोसियों ने परिजन और पुलिस को सूचना दी। घटना झुंझुनूं के धनूरी थाना क्षेत्र के हमीरी कलां गांव में हुई। वारदात में मृतक अजय (25) पुत्र मनफूल की मौत हो चुकी है। वहीं घायल माया(45) पत्नी मनफूल की सांस चल रही थी, जिसे जयपुर रेफर किया है।

मां-बेटे पर धारदार हथियारों से हमले में बेटे अजय की मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस टीम। - Dainik Bhaskar
मां-बेटे पर धारदार हथियारों से हमले में बेटे अजय की मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस टीम।

डीएसपी बोले- स्पष्ट तौर पर मर्डर है

ASP पुष्पेंद्र सिंह- सुबह करीब 11 बजे के आसपास पड़ोस में रहने वाली एक महिला छत पर चढ़ी। तो उसने मृतक के घर से खून बहता देखा। इसके बाद परिजनों और पड़ोसियों को जानकारी दी गई। इसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

घटना स्थल पर अजय की मौत हो चुकी थी। उसकी मां माया देवी की सांस चल रही थी। उसे झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जयपुर रेफर कर दिया गया। मौके पर FSL और डॉग स्क्वायड की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। स्पष्ट तौर पर मर्डर का मामला है। मां-बेटे दोनों के सिर, गले, हाथों समेत शरीर के अनेक हिस्सों पर गंभीर घाव है। रिपोर्टिंग की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।

भाई बोला- गांव के एक व्यक्ति ने भाई को दी थी धमकी
मृतक के बड़े भाई दिनेश ने बताया- करीब 8-10 दिन पहले गांव में चोरी की वारदात हुई थी। पूछताछ के लिए पुलिस छोटे भाई अजय को लेकर गई थी। उसने पूछताछ में गांव के ही एक व्यक्ति का नाम पुलिस को बताया था। बाहर आने के बाद उस व्यक्ति ने छोटे भाई अजय(25) को धमकी दी थी।

दिनेश ने कहा- वह काम के सिलसिले में जयपुर रहता है। चचेरे भाई ने फोन कर घटना की जानकारी दी। पिता भी दूसरी जगह कारपैंटर का काम करते है। घटना के समय मां और छोटा भाई ही घर पर थे।

Related Articles