जेजेटी यूनिवर्सिटी में एंटी रैगिंग सप्ताह शुरू : विद्यार्थी भाईचारे की भावना को अपनाते हुए जीवन में आगे बढ़े डॉ ढुल
जेजेटी यूनिवर्सिटी में एंटी रैगिंग सप्ताह शुरू : विद्यार्थी भाईचारे की भावना को अपनाते हुए जीवन में आगे बढ़े डॉ ढुल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबड़े वाला विश्वविद्यालय में सोमवार से एंटी रैगिंग सप्ताह शुरू किया गया यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय अनुदान आयोग दिल्ली के निर्देशानुसार शुरू किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ देवेंद्र सिंह ढुल एवं रजिस्टार डॉ.अजीत कुमार इंजि.बी के टिबड़ेवाला के द्वारा मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस कार्यक्रम में डॉ. ढुल ने अपने उद्बबोधन में कहा कि एंटी रैगिंग कार्यक्रम विद्यार्थियों के आपसी मतभेद को दूर कर भाईचारा बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है जिसमें विश्वविद्यालय के संपूर्ण विद्यार्थी एक दूसरे को कभी आहत नहीं करेंगे हमेशा सकारात्मक सोच के साथ अपने उज्जवल भविष्य के मार्ग पथ पर चलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह के अंतर्गत ऐसे कई कार्यक्रम किए जाएंगे जिससे विद्यार्थियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं झेल नी होगी, उन्होंने प्रेम की भाषा को बड़ी ही शालीनता के साथ व्यक्त किया उन्होंने कहा सीनियर विद्यार्थी जूनियर के साथ अगर अत्याचार करता है तो एंटी रैगिंग समिति दोषी विद्यार्थियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सकती हैं।
डॉ देवेंद्र सिंह ने कहा कि भारत में सबसे पहले एंटी रैगिंग कानून पंजाब से शुरू किया गया था जो पूरे देश में लागू हो चुका है कार्यक्रम में रजिस्टार डॉ अजीत कुमार ने अपने उद्बबोधन में कहा कि ऐंटी रैंगीग सप्ताह सप्ताह विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं नकारात्मक सोच को दूर करने के उद्देश्य से एक समिति का गठन किया गया है जो किसी भी विद्यार्थी के साथ बदसलू की करने वाले विद्यार्थियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के लिए सक्षम रहेगी।
इस अवसर पर डॉ मधु गुप्ता ने भी अपने विचार रखें कार्यक्रम में डॉ नितीश कुमार गौतम ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से बच्चों को जागरूक करने के लिए अपने विचार रखें। इस अवसर पर डॉ अमन गुप्ता, डॉ महेश सिंह राजपूत, डॉ सुरेंद्र कुमार सहित एंटी रैगिंग कमेटी सदस्य डॉ सविता सांगवान, डॉ राहुल बुडानिया, डॉ विनीता बासोतिया, डॉ विनोद कुमार सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे मंच संचालन डॉ अंशु शर्मा ने किया