हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकली रैली
हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकली रैली

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : बी एस एकेडमी बाडेट के सानिध्य में ग्राम बाडेट में तिरंगा रैली निकाली गई । रैली का संचालन ग्रामसेवक विद्याधर नेहरा ने किया । रैली की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय निदेशक हनुमान सिंह बेनीवाल ने गाँव के मुख्य मार्गो से होते हुए रैली का सफल आयोजन किया । सरपंच संतोष देवी ने बताया कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य तिरंगा अभियान के तहत लोगो को जागरूक करना था । व आने वाले स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा लहराना था । रैली में स्कूली बच्चो के साथ साथ प्रधानाध्यापिका सरोज बेनीवाल, शीशराम धतरवाल, संदीप बेनीवाल, रामकरण धतरवाल, मोहन लाल आदि ने भाग लिया ।