गौरव सेनानीयों (भूतपूर्व सैनिकों) की तिरंगा रैली 14 अगस्त को
गौरव सेनानीयों (भूतपूर्व सैनिकों) की तिरंगा रैली 14 अगस्त को

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिले के भूतपूर्व सैनिकों द्वारा 14 अगस्त को तिरंगा रैली का आयोजन किया जाएगा । रैली शहीद कर्नल जेपी जानू स्कूल से शहीद स्मारक तक आयोजित की जाएगी । तिरंगा रैली के आयोजन को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सौंकरीया की अध्यक्षता में सूचना केंद्र सभागार में सोमवार को पूर्व सैनिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में एडीएम ने कहा कि आजादी के महोत्सव में गौरव सैनिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 14 अगस्त को सायं 4 बजे को तिरंगा रैली का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों एवं सैनिक संगठनों से अपील की है की रैली में भाग लेकर हर घर तिरंगा अभियान में अपना योगदान दें । इस दौरान जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल अनिल पूनिया, तिरंगा अभियान के प्रभारी अधिकारी आरएएस हवाई सिंह यादव, तहसीलदार सुरेंद्र चौधरी, पूर्व सैनिक संघ झुंझुनू जिला अध्यक्ष कैप्टन ताराचंद नुनिया, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला अध्यक्ष सूबेदार रामनिवास डूडी, गौरव सेनानी समिति अध्यक्ष कैप्टन महेंद्र सिंह झाझरिया, पूर्व सैनिक संघ उपाध्यक्ष कैलाश सुरा, गौरव सेनानी सेवा समिति अध्यक्ष शीशराम डांगी, गौरव सेनानी शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष राजपाल फोगाट, पैरामिलिट्री फोर्सेस यूनियन अध्यक्ष विद्याधर सिंह दुलड़ सहित सभी संगठनों के पदाधिकारी व पूर्व सैनिक उपस्थित रहे ।