इस्लामपुर में बाल आधार नामांकन शिविर 22 को
इस्लामपुर में बाल आधार नामांकन शिविर 22 को

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इस्लामपुर में 22 अगस्त को बाल आधार नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा। सरपंच आमीन मनियार ने बताया कि शिविर में 0 से 5 वर्ष के बच्चों के आधार नामांकन और आधार धारकों के मोबाईल नम्बर अपडेशन का कार्य किया जाएगा। शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा।
बच्चे का नया आधार कार्ड बनवाने के लिए बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं बच्चे के माता अथवा पिता को अपने आधार कार्ड जिसमें मोबाईल नम्बर रजिस्टर्ड हो के साथ स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य है। नया बाल आधार नामांकन निशुल्क है। केन्द्र पर आधार में मोबाईल नम्बर अपडेट करवाने पर 50 रूपए शुल्क देना होगा।