हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत पंचायत समिति परिसर में शहीदों के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत पंचायत समिति परिसर में शहीदों के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विक्रम यादव
बुहाना : ‘‘हर घर तिरंगा कार्यक्रम‘‘ के तहत पंचायत समिति परिसर में शहीदों के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृष्ण मुरारी छालिया विकास अधिकारी पंचायत समिति बुहाना द्वारा उपस्थित लोगो को हर घर में तिरंगा फहराने की शपथ दिलाई गई । इस अवसर पर अशोक कुमार अतिरिक्त विकास अधिकारी, अ.वि.अधिकारी यादराम यादव, प्रदीप कुमार टेलर, नरेश कुमार सहायक विकास अधिकारी, अमर सिंह प्रगति प्रसार अधिकारी, दलीप, राधेश्याम यादव पंचायत शिक्षक, होशियार सिंह स्वच्छता अधिकारी एवं अन्य पंचायत समिति स्टाफ घनश्याम बरवड, प्रवीण यादव, सुबेसिंह, मधू यादव भी उपस्थित रहें।