20 सूत्री कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन के साथ अव्वल रहे जिला : सत्यानी
जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने 20 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश, एडीएम उत्तमसिंह शेखावत, सीईओ मोहनलाल खटनावलिया सहित अधिकारी रहे मौजूद

चूरू : जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने सोमवार को जिला कलक्ट्रेट परिसर स्थित डीओआईटी वीसी सभागार में आयोजित बैठक में 20 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिला कलक्टर सत्यानी ने कहा कि जिले में 20 सूत्री कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन के साथ जिला अव्वल रहे। इसके लिए सभी बीस बिन्दुओं की समानांतर क्रियान्विति आवश्यक है। निर्धारित लक्ष्यों को समयानुसार पूरा करने के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाएं तथा सभी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित कार्यों व लक्ष्यों में व्यक्तिगत रूचि रखते हुए पूरा करें।
उन्होंने कहा कि अधिकारी कार्यक्रम के क्रियान्वयन के दौरान जिला रैकिंग का ध्यान रखें। सभी अधिकारी समानांतर प्रगति करेंगे तभी जिला अव्वल रहेगा। इसलिए प्रत्येक विभाग अपने से संबंधित गतिविधियों का कम्प्लीट एनालिसिस करें।
जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान जॉब कार्ड, अनाज आवंटन, प्रधानमंत्रा आवास योजनान्तर्गत निर्मित आवास, जल जीवन मिशन अंतर्गत घर-घर नल कनेक्शन, संस्थागत प्रसव, बाल कल्याण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत सड़क निर्माण कार्यों, विद्युत पंपसेट सहित बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की।
महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला ने बैठक का संचालन करते हुए जानकारी दी।
इस दौरान एडीएम उत्तमसिंह शेखावत, सीईओ मोहनलाल खटनावलिया, एसीईओ दुर्गा ढाका, डिस्कॉम एसई वीआई परिहार, सानिवि एसई चैतन्य पंवार, एपीआरओ मनीष कुमार, पीएचईडी प्राजेक्ट एसई राममूर्ति, सानिवि एक्सईएन बीएल सोनी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उपनिदेशक नगेन्द्र सिंह राठौड़, रेंजर दीपचंद यादव, प्रवर्तन निरीक्षक संपत कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।