50 कृषक कृषि नवाचारों को सीखने के लिए पांच दिवसीय भ्रमण पर
50 कृषक कृषि नवाचारों को सीखने के लिए पांच दिवसीय भ्रमण पर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : आत्मा योजना के अन्तर्गत राज्य स्तरीय भ्रमण पर 50 किसानों को संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) प्रकाशचंद बुनकर एवं उप निदेशक डाक्टर विजयपाल कस्वा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन दौरान किसान 12 अगस्त से 16 अगस्त तक पांच दिवसीय भ्रमण में कृषकों को गंगाबाडी उद्यान नर्सरी बेरी, कृषि अनुसंधान केन्द्र फतेहपुर, सीकर फार्म उष्ट्र एवं अश्व अनुसंधान केन्द्र, खजूर अनुसंधान केन्द्र बीकानेर, कृषि विज्ञान केन्द्र बीकानेर, कृषि वि.वि., खजूर फार्म, CIAH, ट्राईकोडर्मा लैब व फार्म, जैतून प्रोसेसिंग यूनिट, बीकानेर,केवीके सरदारशहर आदि स्थानों का भ्रमण करवाया जाएगा। भ्रमण के दौरान किसान कृषि एवं पशुपालन की नवीनतम तकनीक, हाईटेक उद्यानिकी एवं एजोला फार्मिंग, जैविक खेती के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। भ्रमण रवाना करते समय विभाग की उप परियोजना निदेशक संध्या कुमारी ढाका, विजय ढाका, तपेश कुमार आदि मौजूद थे। कृषि पर्यवेक्षक मनोज कुमार पातुसरी, कृषि पर्यवेक्षक रोहिताश कुमार कुलोदकलां, भ्रमण दल के प्रभारी अधिकारी भ्रमण के दौरान कृषकों के साथ रहेगें।