[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हरित विश्व की ओर एक सार्थक कदम के तहत किया पौधरोपण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

हरित विश्व की ओर एक सार्थक कदम के तहत किया पौधरोपण

हरित विश्व की ओर एक सार्थक कदम के तहत किया पौधरोपण

खेतड़ीनगर : संत निरंकारी मिशन मंडल शाखा कॉपर द्वारा रविवार सुबह को हरित विश्व की ओर एक सार्थक कदम के तहत ढाणी भरगडान स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन परिसर में पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, साथ ही पौधे की देखभाल करने की संत निरंकारी मंडल के सदस्यों ने शपथ ली। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गोठड़ा सरपंच सरती देवी व अध्यक्षता कर रहे समाज सेवी हरीराम गुर्जर ने पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

फोटो: खेतड़ी नगर। ढाणी भरगड़ान के संत निरंकारी भवन परिसर में पौधारोपण करते

सरपंच सरती देवी ने बताया कि संत निरंकारी मंडल द्वारा किए जा रहे पौधा रोपण का कार्य एक सराहनिए कदम है, पर्यावरण को स्वच्छ रखने में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। कार्यक्रम आयोजक घनश्यामदास ने बताया कि निरंकारी बाबा हरदेवसिंह महाराज का पुरे विश्व को हरा भरा करने का सपना था, जिसके चलते निरंकारी माता सुदीक्षा महाराज के आदेश पर रविवार को सभी ब्रांचों में पौधारोपण कर उनकी सार संभाल की जिम्मेदारी ली।

इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक घनश्याम दास, रघुवीरसिंह, वेदप्रकाश, इंद्राज, राजेंद्र, धर्मपाल, शिवराम, लक्ष्मी नारायण, निरंजन, प्रहलाद पटेल, कृष्ण कुमार, अनिल, राजपाल, धूड़ाराम, अशोक, कैलाश, सुभाष, गायत्री, संतोष, अनिता, सुनिता, माया, निशा, अंगुरी, कविता, मंजू, परमेश्वरी सहित आदि ने पौधारोपण कर सार संभाल की जिम्मेदारी ली।

Related Articles