सड़क पर गड्ढे होने से तीन ई रिक्शा पलटे:शहर की सड़कों की स्थिति बदहाल, सात दिन में हुए 20 से ज्यादा हादसे
सड़क पर गड्ढे होने से तीन ई रिक्शा पलटे:शहर की सड़कों की स्थिति बदहाल, सात दिन में हुए 20 से ज्यादा हादसे

नीमकाथाना : नीमकाथाना में खेतड़ी मोड़ पर सड़क में गड्ढे होने की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। पिछले 20 दिनों में करीब 7 अधिक वाहन चालक हादसे का शिकार हो गए, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे कि लगातार हादसे हो रहे हैं।
आसपास के लोगों ने बताया कि शहर के अंदर जाने वाली सड़क पर गड्ढे होने से आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन सड़क पर हो रहे गड्ढे को सही नहीं कर रहा है। जिससे वाहन चालकों को काफी दिक्कतें हो रही है। साथ अब तक कई वाहन चालक हादसे का शिकार हो चुके हैं। रविवार को सुबह करीब 9 बजे एक ई रिक्शा पलट गया गनीमत रही कि ई रिक्शा में कोई सवारी नहीं थी, वहीं दोपहर को करीब 3 बजे सवारियों से भरा ई रिक्शा पलट गया। हादसे में सवारियों को मामूली चोटें आई हैं। वहीं एक छोटा बच्चा और एक महिला भी ई रिक्शा पलटने के बाद उसमें फंस गए। जिनको राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
लोगों ने बताया कि 20 दिन में करीब 7 से अधिक वाहन चालक हादसे का शिकार हो चुके हैं शनिवार को भी सड़क पर गड्ढे होने की वजह से एक इलेक्ट्रिक ऑटो पलट गया। हादसे में दो महिलाओं को चोट आई जब ऑटो पलटा तो आसपास के लोग भाग कर पहुंचे और ऑटो को उठाकर खड़ा किया।