नांगलिया गुर्जरवास में चारागाह उद्वान का विधायक ने किया लोकार्पण, देवनारायण मंदिर की चार दिवारी बनाने की घोषणा
नांगलिया गुर्जरवास में चारागाह उद्वान का विधायक ने किया लोकार्पण, देवनारायण मंदिर की चार दिवारी बनाने की घोषणा

खेतड़ी : नांगलिया गुर्जरवास गांव के चारागगाह उद्वानिक कार्य के लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्योचंद मणकस, एड. रोहिताश मणकस, समाज सेवी बबलू अवाना, प्रभू गुर्जर राजोता, मुलचंद, नाहरसिंह, सुबेदार रामेश्वर, कैप्टन जगदीश, पूर्व सरपंच निहालसिंह, दयाराम, ताराचंद गोठवाल, झुथाराम मौजूद थे। अध्यक्षता नांगलिया गुर्जरवास सरपंच प्रकाश अवाना ने की। मौजूद थे। समारोह के दौरान विधायक इंजी. धर्मपाल गुर्जर ने चारागगाह उद्वानिक में पौधारोपण कर लोकार्पण किया।
विधायक इंजी. धर्मपल गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या पानी की है, पूर्व सरकार ने खेतड़ी को कुंभाराम नहर परियोजना से जोड़ा था, लेकिन अधिकांश गांवों में आज तक पानी नहीं पंहुचा। राज्य सरकार ने हरियाणा सरकार से शेखावाटी के लिए यमुना नहर के पानी पर समझौता कर जल्द ही क्षेत्र में पानी लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा खेतड़ी क्षेत्र में टूटी सड़कों के लिए 74.50 करोड़ रुपए स्वीकृत करवाएं गए है। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास को लेकर किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। सभी को साथ लेकर खेतड़ी में विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे।
इस दौरान विधायक ने नांगलिया गुर्जरवास में स्थित देवनारायण मंदिर की चार दिवारी बनाने की घोषणा की साथ ही चारागाह उद्वान में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया। देवनारायण मंदिर में जागरण व भंडारे का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने विधायक का माल्यार्पण कर सम्मान किया।
इस मौके पर मेहरचंद कसाणा, रामनिवास कसाणा, संतलाल ठेकेदार, जितेंद्र, रामकुमार, सुरेंद्र, प्रकाश सिराधना, सुवाराम दायमा, मनोज, अर्जुन, हरिसिंह, हरक्षन, कैलाश, धुड़ाराम, प्रभु अवाना, फुसाराम, सतवीर, अरविंद दायमा, गुगन, रामनिवास शर्मा, रामसिंह गोठवाल, ताराचंद सहित अनेक लोग मौजूद थे।