किशोरपुरा-पौंख की पहाड़ियों से बहने लगे झरने देखने उमड़े ग्रामीण
किशोरपुरा-पौंख की पहाड़ियों से बहने लगे झरने देखने उमड़े ग्रामीण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : श्रावण मास के रविवार को किशोरपुरा, पौंख की पहाड़ियों से उतरते नालों को देखने ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी सुमेर गुर्जर ने बताया कि लगातार एक डेढ़ घंटे चली भारी बरसात के बाद पहाड़ियों के नजारे देखने लायक थे । इस वर्ष की सबसे तेज बारिश हुई है। गांव के छोटे-बड़े बच्चों ने झरनों का लुत्फ उठाया। देवी माता का नला, काला पापडा नला, मैनागुवार का नला, सीत्याली का नला, फूटी जोहड़ का नला सहित सारे नालों में पानी आया है ।