एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत भैरुं नगर में किया पौधारोपण : पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत भैरुं नगर में किया पौधारोपण : पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : किशोरपुरा गांव के भैरुं नगर में रविवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मीन सेना के प्रदेश प्रधान सुरेश मीणा किशोरपुरा के नेतृत्व में युवा भाजपा नेता सुमेर गुर्जर किशोरपुरा ने हर साल 25 पेड़ लगाने का संकल्प लिया है। पर्यावरण को हरा भरा व वातावरण को शुद्ध रखने के लिए छांयादार पेड़ लगाये । क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की अपील की । इस मौके पर धोली देवी, राजेश खटाणा किशोरपुरा, बाबूलाल धाबाई, राजवीर गुर्जर, दलीप गुर्जर भरत सैन सहित कई लोग उपस्थित रहे।