झुंझुनूं के वार्ड नंबर 51 छैला नगर में भाजपा युवा नेता बबलू चौधरी का वार्ड वासियों ने किया नागरिक अभिनंदन
झुंझुनूं के वार्ड नंबर 51 छैला नगर में भाजपा युवा नेता बबलू चौधरी का वार्ड वासियों ने किया नागरिक अभिनंदन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं के वार्ड नंबर 51 के छैला नगर में आज झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रहे भाजपा युवा नेता बबलू चौधरी का वार्ड के लोगों ने नागरिक अभिनंदन किया बबलू चौधरी के अभिनंदन समारोह में बबलू चौधरी को आशीर्वाद प्रदान किया बुधराम सैनी ने बबलू चौधरी का कार्यक्रम में साफा और माला पहनकर स्वागत सम्मान किया और अपने वार्ड के लोगों की ओर से उनको विश्वास भी दिलाया कार्यक्रम में माडूराम, हनुमान , राजू, सत्यनारायण ,ओम शर्मा, सुलतान सिंह झाझडिया सहित काफी संख्या में वार्ड के लोग मौजूद रहे हम आपको बता दे की युवा नेता बबलू चौधरी भाजपा विधानसभा के प्रत्याशी रहे हैं झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के लोग भी किसी युवा के हाथ में ही झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र की बागडोर सौंपना चाहते हैं और इसी को लेकर वार्ड के लोगों ने उनको आश्वासन दिया और उनका नागरिक अभिनंदन किया है