[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरदारशहर पुलिस की मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई:दो तस्करों को किया गिरफ्तार, 1 किलो 873 ग्राम अवैध अफीम और एक कार को किया जब्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

सरदारशहर पुलिस की मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई:दो तस्करों को किया गिरफ्तार, 1 किलो 873 ग्राम अवैध अफीम और एक कार को किया जब्त

सरदारशहर पुलिस की मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई:दो तस्करों को किया गिरफ्तार, 1 किलो 873 ग्राम अवैध अफीम और एक कार को किया जब्त

सरदारशहर : सरदारशहर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। साथ ही 9 लाख रुपए की कीमत की 1 किलो 873 ग्राम अवैध अफीम और एक कार को जब्त किया है।

थानाधिकारी अरविंद कुमार भारद्वाज ने बताया कि रतनगढ़ रोड पर खिलेरीया फांटा के पास नाकाबंदी के दौरान रतनगढ़ की ओर से आई एक कार को रुकवा कर चेक किया तो उसमें दो व्यक्ति सवार थे। कार की तलाशी ली तो कार में 1 किलो 873 ग्राम अवैध अफीम मिली। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पंजाब निवासी नानकसिंह (35) पुत्र जीतसिंह और गौरव नागपाल (40) पुत्र दौलतराम अरोड़ा को गिरफ्तार किया गया है। वहीं आरोपियों के पास से एक कार और 1 किलो 873 ग्राम अवैध अफीम जप्त की गई है।

थानाधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी तस्कर चित्तौड़गढ़ से अफीम लेकर रवाना हुए उसके बाद सालासर बालाजी मंदिर में धोक लगाई और उसके बाद पंजाब जा रहे थे। वहीं अब दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

Related Articles