राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को पिलाई दवा
जिले में 19 वर्ष तक के बच्चों को दी जाएगी एल्बेंडाजोल की गोली

चूरू : कृमि संक्रमण से बच्चों के शारीरिक विकास, पोषण और बौद्धिक विकास पर भी हानिकारक प्रभाव को रोकने तथा बच्चों को कृमि मुक्त (डिवार्मिग) करने व कृमि संक्रमण से बचाव के लिए शनिवार को पारख राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम में संबंध में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एहसान गौरी व बीसीएमओ डॉ.जगदीश सिंह भाटी ने बच्चों को कृमि मुक्ति की टैबलेट खिलाई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ मनोज शर्मा ने बताया कि जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम अंतर्गत माॅप अप राउण्ड दिवस 17 अगस्त 2024 को आयोजित किया जायेगा। इस दौरान एक से दो वर्ष तक के बच्चों को 400 एमजी की गोली को आधी कर चम्मच में पानी के साथ मिला कर देगें। वहीं दो से तीन वर्ष तक के बच्चों को एक पूरी गोली पानी के साथ घोल कर दी जाएगी। 03 से 19 वर्ष तक के बच्चों को पूरी गोली चबा कर पानी के साथ खुराक से कृमि नियंत्रण किया जाएगा। अभियान के दौरान शिक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से शत प्रतिशत बच्चों को कवर किया जाएगा।
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एहसान गौरी ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि दिवस (एनडीडी) पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में तथा शिक्षकों द्वारा समस्त विद्यालयों, उच्च शिक्षण संस्थाओं , तकनीकी संस्थाओं व मदरसों के माध्यम से 1-19 वर्ष तक के बच्चों एवं किशोर – किशोरियों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। निर्धारित आयु में कोई बच्चा छूट जाता है, तो 17 अगस्त मॉप अप दिवस मनाते हुए इसे शामिल किया जाएगा।
इस दौरान प्रधानाचार्य चन्द्रकला, एसीबीईओ खालिद अली, एएनएमटीसी सेंटर के अधीक्षण बजरंग हर्षवाल, बीपीएम बजरंग हर्षवाल, डाॅ प्रियंका, डाॅ प्रवीण, डाॅ पुष्पा, डाॅ नीतू राठौड़ सहित सीएचओ सहित नर्सिंगकर्मी व शिक्षक मौजूद रहे।