“हर घर तिरंगा अभियान के तहत दिव्यांग रैली का आयोजन 10 अगस्त को
"हर घर तिरंगा अभियान के तहत दिव्यांग रैली का आयोजन 10 अगस्त को
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : स्वाधीनता दिवस की वर्षगांठ के अवसर पर 09-15 अगस्त 2024 की अवधि में जिले के विभिन्न विभागों की सहभागिता एवं समन्वय से “हर घर तिरंगा अभियान 2024” आयोजन किया जावेगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक डॉ. पवन पूनियां ने बताया कि अभियान के तहत विभाग द्वारा 10 अगस्त को सुबह 10.15 बजे शहीद कर्नल जे०पी०जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झुंझुनूं से प्रारम्भ होकर शहीद करणीराम रामदेव पार्क, कलक्ट्रेट सर्किल तक दिव्यांग रैली का आयोजन किया जाएगा। उक्त अभियान के अंतर्गत 09-15 अगस्त 2024 के मध्य विभिन्न विभागों द्वारा समर्पित बाईक, साईकिल, ट्रेक्टरों द्वारा रैलियों का आयोजन किया जावेगा एवं सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि दिनांक 13-15 अगस्त के मध्य अपने-अपने निवास एवं प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहरायें एवं तिरंगे के साथ सेल्फी को www.harghartiranga.com पोर्टल पर अपलोड करें।