[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

निःशुल्क मोतियाबिंद जांच व नेत्र लैंस प्रत्यारोपण शिविर में 30 जनों का ऑपरेशन के लिये चयनित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यलक्ष्मणगढ़सीकर

निःशुल्क मोतियाबिंद जांच व नेत्र लैंस प्रत्यारोपण शिविर में 30 जनों का ऑपरेशन के लिये चयनित

निःशुल्क मोतियाबिंद जांच व नेत्र लैंस प्रत्यारोपण शिविर में 30 जनों का ऑपरेशन के लिये चयनित

लक्ष्मणगढ़ : अमन वेलफेयर सोसायटी की ओर से आयोजित निःशुल्क नेत्र रोग शिविर में 30 जनों को आपरेशन के लिए चयन किया गया जबकि 70 जनों की आंखों की जांच कर परामर्श दिया। नेत्र रोग विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में इदगाह मस्जिद के पास आयोजित शिविर में सदीक पंवार, अख्तर बेहलीम, मंज़ूर खिलजी, याक़ूब बेहलीम, मेहमूद हसन, हाफिज उसामा, सफी खिलजी, साकिर सोलंकी, मेहमूद भाटी, सिराज चौहान,जाकिर बंगाली, हसमुदिन सहित टीम के सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles