तबादलों की शुरूआत, पांच सूचना जनसंपर्क अधिकारी बदले:नागौर में पीआरओ आकांक्षा पालावत को लगाया, सहायक निदेशक प्रमोद वैष्णव को नीमकाथाना लगाया
तबादलों की शुरूआत, पांच सूचना जनसंपर्क अधिकारी बदले:नागौर में पीआरओ आकांक्षा पालावत को लगाया, सहायक निदेशक प्रमोद वैष्णव को नीमकाथाना लगाया

नीमकाथाना : राजस्थान में तबादलों से प्रतिबंध हटा नहीं है। हालांकि विधानसभा का सत्र खत्म होने के बाद से बैन हटने के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है। इसी बीच राजस्थान सूचना व जनसंपर्क विभाग ने एक तबादला सूची जारी कर दी है। इस तबादला सूची में 3 सहायक निदेशक और पीआरओ व एपीआरओ के 1-1 नाम शामिल हैं।
सूचना जनसंपर्क विभाग के आदेशों के मुताबिक नागौर में सूचना जनसंपर्क अधिकारी पद पर पीआरओ आकांक्षा पालावत का तबादला किया गया है। पीआरओ पालावत फिलहाल जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के जोधपुर ऑफिस में पदस्थ हैं।
जयपुर डीआईपीआर मुख्यालय में कार्यरत सहायक निदेशक प्रमोद कुमार वैष्णव को नीमकाथाना लगाया गया है। इनके अलावा सहायक निदेशक वीर सेन को नीमकाथाना से जयपुर निर्वाचन विभाग, सहायक निदेशक सोहन लाल को जयपुर निर्वाचन विभाग से पीआरओ दौसा और एपीआरओ अमृता कटारा को जयपुर स्थित राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल से डीआईपीआर मुख्यालय जयपुर की सीएनडी शाखा में लगाया गया है।