[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना में सदर पुलिस की कार्रवाई:2 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार, युवकों पर जान से मारने के लिए चढ़ाई थी गाड़ी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

नीमकाथाना में सदर पुलिस की कार्रवाई:2 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार, युवकों पर जान से मारने के लिए चढ़ाई थी गाड़ी

नीमकाथाना में सदर पुलिस की कार्रवाई:2 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार, युवकों पर जान से मारने के लिए चढ़ाई थी गाड़ी

नीमकाथाना : नीमकाथाना सदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को जानलेवा हमले के 2 हजार इनामी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने जयपुर के युवक के पास गाड़ी ली थी जिसके बाद रुपए नहीं दिए और घर आए युवकों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया।

सदर थाना अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि 5 जुलाई को अजय बजाड़ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि मेरा दोस्त संजय पूनिया से 24 जून को गोविंदपुर निवासी सद्दाम हुसैन ओर चला निवासी गोकुल जाट ने थार गाड़ी दो-तीन दिन के लिए किराए लेकर गए थे, दोनों ने गाड़ी वापस नहीं की और गाड़ी में लगा जीपीएस भी उखाड़ दिया, 4 जुलाई को जब लोकेशन के आधार पर गोविंदपुरा पहुंचे जहां पर हिस्ट्रीशीटर सद्दाम हुसैन ने जान से करने के इरादे से गाड़ी को ऊपर चढ़ने का प्रयास किया जिससे पीड़ित मनोज के हाथ में टूट गए थे।

रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी को।पकड़ने के लिए टीम गठित कर तलाश शुरू की। 2 हजार रुपए के इनामी हिस्ट्रीशीटर सद्दाम हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Related Articles