[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भावी सीएम पर जूली बोले-भंवर जितेंद्र सिंह को मिले सम्मान:मैं चाहूंगा अलवर में उनको मौका मिले; सिलीसेढ़ में अतिक्रमण पर कहा- मैंने जमीन खरीदी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अलवरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

भावी सीएम पर जूली बोले-भंवर जितेंद्र सिंह को मिले सम्मान:मैं चाहूंगा अलवर में उनको मौका मिले; सिलीसेढ़ में अतिक्रमण पर कहा- मैंने जमीन खरीदी

भावी सीएम पर जूली बोले-भंवर जितेंद्र सिंह को मिले सम्मान:मैं चाहूंगा अलवर में उनको मौका मिले; सिलीसेढ़ में अतिक्रमण पर कहा- मैंने जमीन खरीदी

अलवर : बहरोड़ से बीजेपी विधायक डॉ. जसवंत यादव ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को विधानसभा में बजट बहस के दौरान भावी सीएम बताया था। इसको लेकर सवाल पर जूली ने कहा- डॉ. जसवंत की बात तो वही जाने, लेकिन अलवर में ये सम्मान भंवर जितेंद्र सिंह को मिलना चाहिए। जूली ने अलवर में सरकार के खिलाफ मिनी सचिवालय के बाहर धरना-प्रदर्शन के दौरान ये बात कही थी।

सिलीसेढ़ में जमीन पर अतिक्रमण करने के सवाल पर उन्होंने कहा- उनका कोई अतिक्रमण नहीं है। साल 2006 में उन्होंने यहां जमीन खरीदी थी, लेकिन किसी तरह का निर्माण नहीं किया और न कोई अतिक्रमण है। मौके पर जाकर देखा जा सकता है।

बिजली-पानी और कानून व्यवस्था के मुद्दों को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस ने धरना-प्रदर्शन किया था। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जूली, पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बिजली-पानी और कानून व्यवस्था के मुद्दों को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस ने धरना-प्रदर्शन किया था। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जूली, पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सरिस्का के बफर जोन से हटाया जाए अतिक्रमण
नेता प्रतिपक्ष ने सरिस्का के बफर जोन में अतिक्रमणों को लेकर कहा कि प्रशासन को अवैध के खिलाफ ही कार्रवाई करनी चाहिए। जो वैध है, उनको परेशान नहीं करना चाहिए। जिनका अतिक्रमण है उनका तो सहयोग करते हैं और नाजायज गरीबों को परेशान करते हैं। जल संसाधन विभाग ने मनमर्जी से अतिक्रमण मान लिए।

सरिस्का के बफर जोन और सिलीसेढ़ के बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण है तो हटाया जाए। नियम के अनुसार होटल संचालित किए जाएं। सरिस्का से टूरिस्ट आता है। उनको रहने के लिए होटल की जरूरत भी पड़ती है। नियम के अनुसार सब चलना चाहिए। कहीं गलत है तो हटाना चाहिए।

अतिक्रमण पर कहा- उनका कोई निर्माण नहीं
सिलीसेढ़ में बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण करने के सवाल पर टीकाराम जूली ने कहा- सिलीसेढ़ में उनकी एक जमीन है, लेकिन वो जमीन 2006 में खरीदी थी। मैंने वहां किसी तरह का अतिक्रमण नहीं किया। केवल जमीन है। प्रशासन कहां तक बहाव मान रहा है। ये जानकारी नहीं है, लेकिन मैंने तो किसी तरह का निर्माण नहीं किया। एक झोपड़ी तक नहीं बनाई, फिर अतिक्रमण कहां से आ गया। मेरे अतिक्रमण का नाम कहीं आया है तो मौके पर जाकर देख लिजिए। मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की गई है। प्रेम रत्नाकर बांध में मेरी कोई जगह नहीं है। अधिकारियों ने भी बाद में मना कर दिया।

प्रेम रत्नाकर बांध में अतिक्रमण का मामला विधानसभा में उठा था
विधानसभा में केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने प्रेम रत्नाकर बांध के बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण होने का मामला उठाया था। उन्होंने एक रिपोर्ट दिखाते हुए कहा था कि वहां नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का अतिक्रमण है। यूआईटी की रिपोर्ट से पता चलता है। अतिक्रमण के आरोपों को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा- वह बिल्कुल झूठी रिपोर्ट है। यूआईटी ने ऐसी कोई जानकारी नहीं दी। उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मामला विधानसभा में लगा दिया गया है।

फोटो 6 अगस्त का है। सिलीसेढ़ के बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान निर्माणाधीन होटल नटनी हेरिटेज की चारदीवारी को तोड़ा गया था।
फोटो 6 अगस्त का है। सिलीसेढ़ के बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान निर्माणाधीन होटल नटनी हेरिटेज की चारदीवारी को तोड़ा गया था।

मीडियाकर्मियों से पूछा- ट्रेनिंग पर कब जा रहे हो
प्रदर्शन के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने पत्रकारों से पूछा- ट्रेनिंग पर कब जा रहे हो। दरअसल, 4 दिन पहले केंद्रीय मंत्री ने अलवर में पत्रकारों से कहा था कि हर नवाचार को सीखना चाहिए। मैं अलवर के मीडिया को भी अच्छी पत्रकारिता सीखने के लिए कहीं भेजूंगा। मुझे प्रस्ताव दीजिए। इसको लेकर जितेंद्र सिंह ने मीडिया से सवाल पूछा।

Related Articles