[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आदर्श स्कूल रतनशहर की दो छात्राओं का इंदिरा प्रियदर्शिनी अवार्ड के लिए हुआ चयन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
इस्लामपुरझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आदर्श स्कूल रतनशहर की दो छात्राओं का इंदिरा प्रियदर्शिनी अवार्ड के लिए हुआ चयन

आदर्श स्कूल रतनशहर की दो छात्राओं का इंदिरा प्रियदर्शिनी अवार्ड के लिए हुआ चयन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

इस्लामपुर : आदर्श पब्लिक स्कूल रतनशहर की दो छात्राओं का इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार के लिए चयन हुआ है। निदेशक महेश कुमार वर्मा ने बताया कि विद्यालय की छात्रा हबिबा पुत्री शाह मोहम्मद, इस्लामपुर ओर अफरीन बानो पुत्री इमरान खान, माखर ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ परिणाम हासिल किया जिसके चलते इन दोनों छात्राओं का इंदिरा प्रियदर्शिनी अवार्ड में अपने वर्ग में झुंझुनूं जिले में पहला व दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इस अवार्ड के अंतर्गत दोनों छात्राओं को पुरस्कार स्वरूप 75 -75 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। इस उपलब्धि पर विद्यालय स्टाफ ने खुशी का इजहार करते हुए इन दोनों छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। सचिव दीपक वर्मा ने बताया कि शिक्षकों और अभिभावकों की प्रतिबद्धता और छात्राओं की लगन से ही यह संभव हो पाया है। वर्मा ने इस उल्लेखनीय सफलता के लिए सभी शिक्षकों को बधाई दी ओर अन्य विद्यार्थियों को भी इनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।

Related Articles