नगर युवा संघ झुन्झुनूॅ द्वारा द्वितीय सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं कलश यात्रा का कार्यक्रम
नगर युवा संघ झुन्झुनूॅ द्वारा द्वितीय सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं कलश यात्रा का कार्यक्रम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : नगर युवा संघ झुंझुनूं द्वारा द्वितीय सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं कलश यात्रा बावलिया बगीची शाहो के कुए से एवं मुनि आश्रम से दिनांक 10 अगस्त 2024 को छावनी नरेश बालाजी में आयोजित किया जायेगा। इसके लिए कार्यकर्ता वार्डाे एवं मोहल्लों में प्रचार-प्रसार कर कार्यक्रम में आने के लिए आग्रह किया।
इस मौके पर प्रांत धर्माचार्य सह प्रमुख रामानन्द पाठक, पार्षद अशोक प्रजापति, पार्षद विनोद जांगिड, बजरंग दल जिला संयोजक रवि गुप्ता, रोहन सैनी, पिन्टू कुमावत, बजरंग दल जिला सहसंयोजक सुशील प्रजापति, सुनिल जांगिड, एडवोकेट रविन्द्र, महेन्द्र, रमेश, नितिन पारीक, अशोक सैनी, सरिता जांगिड, उषा शर्मा, सरोज झाझडिया, मंजू,रेणू, निलम, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।