चिड़ावा : चिड़ावा में राजकीय उप जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. नितेश जांगिड़ के खिलाफ एसडीएम को शिकायत की गई है। शिकायतकर्ताओं ने डॉ. जांगिड़ पर मरीजों और स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करने और निजी अस्पतालों में जांच के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है। एसडीएम बृजेश गुप्ता ने मामले की जांच की पुष्टि की है और और दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की बात कही है।
उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता को की गई शिकायत में कहा गया है कि डॉ. जांगिड़ ने मरीजों और स्टाफ सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार किया है। इसके अलावा आरोप लगाया गया है कि उन्होंने मरीजों को बाहर अपने निजी अस्पताल में जाकर जांच करवाने और चहेती निजी लैब में भेजने के लिए दबाव डाला। शिकायतकर्ताओं जयसिंह, सुनील भड़िया, और प्रमोद ने बताया कि इस तरह का व्यवहार पीएमओ पद पर रहते हुए गलत है।
एसडीएम बृजेश गुप्ता ने मामले की गंभीरता को स्वीकार करते हुए कहा कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। विभागीय जांच के परिणामों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, शिकायतकर्ताओं ने सीएमएचओ को भी इस मामले की सूचना दी गई है।