[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

करमाड़ी स्कूल छत जर्जर:ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया, बोले-डर के साए में पढ़ रहे बच्चे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

करमाड़ी स्कूल छत जर्जर:ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया, बोले-डर के साए में पढ़ रहे बच्चे

करमाड़ी स्कूल छत जर्जर:ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया, बोले-डर के साए में पढ़ रहे बच्चे

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के करमाड़ी गांव की राजकीय प्राथमिक स्कूल की छत जर्जर होने से बच्चे भय के साए में पढ़ने को मजबूर हो रहे हैं। ग्रामीणों ने गुरुवार को एसडीएम को ज्ञापन देकर स्कूल भवन की मरम्मत करवाने की मांग की है।

एसडीएम सविता शर्मा को दिए ज्ञापन में बताया कि करमाड़ी गांव में राज्य सरकार की ओर से प्राथमिक स्कूल का संचालन किया जा रहा है। स्कूल भवन काफी पुराना होने व समय पर मरम्मत नहीं होने के कारण भवन जर्जर अवस्था में हो गया है। क्षेत्र में पिछले तीन दिन से चल रही बरसात के कारण छत का पलस्तर गिरने लगा है, जिससे बच्चे भय के साए में पढ़ने को मजबूर हो रहे हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में आसपास के मजदूर व किसानों के 40 बच्चे पढ़ते हैं। स्कूल भवन की मरम्मत को लेकर ग्रामीणों की ओर पहले भी अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन प्रशासन व शिक्षा विभाग की ओर से मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। स्कूल भवन की छत इस हालत में है कि यदि तेज बारिश का दौर जारी रहा स्कूल भवन की छत कभी भी गिर सकती है तथा बड़ा हादसा भी हो सकता है। ऐसे में बच्चों के भविष्य को देखते हुए स्कूल भवन के छत की मरम्मत करवाई जाए। एसडीएम सविता शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से स्कूल भवन जर्जर होने को लेकर अवगत करवाया गया है। इस मामले में सीबीईओ को पत्र भेजकर जल्द ही स्थिति की जानकारी लेकर उचित कदम उठाए जाएंगे।

इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निरंजन लाल सैनी, विष्णु नायक, सचिन कुमार, मोहनलाल, संदीप कुमार, दिनेश कुमार, दीपक, रोहित, आशिष, श्योबक्स सिंह, सोनू वर्मा सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles