चिड़ावा : चिड़ावा की स्टेशन रोड स्थित पंचायत समिति में वीसी रूम में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। एसडीएम बृजेश गुप्ता की अध्यक्षता में 15 प्रकरण आए। जिनमें ज्यादातर बरसाती जल निकासी, पेयजल, अतिक्रमण से जुड़े थे।
रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले गौरव पथ पर जयपुर हॉस्पिटल के पास बड़ा नाला अवरुद्ध हो रखा है। जिसको लेकर डॉक्टर नरेंद्र गिल और वार्ड वासी शिकायत लेकर पहुंचे। एसडीएम ने ईओ को सफाई करवाकर दुरुस्तीकरण के निर्देश दिए। ईओ ने जल्द समस्या के निस्तारण का भरोसा दिया।
गौशाला रोड पर बिजली के नीचे तारों के कारण हो रही परेशानी से लोगों ने अवगत करवाया। बिजली विभाग के एईएन केके डिग्रवाल ने जल्द तारों को खिंचवा कर ऊंचे करवाने का आश्वासन दिया। इसके अलावा पेयजल समस्या, अतिक्रमण और अन्य समस्याओं को भी लोगों ने एसडीएम के सामने रखा। जिसको लेकर एसडीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए।
ये रहे मौजूद
इस दौरान तहसीलदार कमलदीप पूनिया, डॉ. विश्वदीप स्वामी, ईओ रोहित मील, बीडीओ प्रभुलाल डामोर, बीएसओ रणसिंह, पीडब्ल्यूडी एईएन बुधराम मीणा, बिजली विभाग के। एईएन मायालाल, केके डिग्रवाल, एसीबीईओ सुशील शर्मा, एएओ मोनिका यादव, नंदलाल सुरा, संदीप सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य कार्मिक मौजूद रहे।