झुंझुनूं : महिला प्रधानाचार्य से दुर्व्यवहार के मामले में लेक्चरर प्रमेन्द्र कुल्हार को एपीओ कर दिया गया है। निदेशक आशीष मोदी ने आदेश जारी कर लेक्चरर को मुख्य कार्यालय निदेशालय बीकानेर में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। व्याख्याता प्रमेन्द्र पर मुकुन्दगढ (झुंझुनूं) की सरकारी स्कूल की एक शिक्षिका ने फोन पर मैसेज कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। इस संबंध में व्याख्याता के खिलाफ शिक्षा मंत्री व कलेक्टर से लिखित में शिकायत की गई थी। शिक्षिका ने आरोप लगाया था कि लेक्चरर प्रमेन्द्र कुल्हार उसे काफी समय से परेशान कर रहा था।
जब डाइट में कार्यरत था तब स्कूल में निरीक्षण करने आया। इस दौरान उसे व अन्य टीचर्स को विद्यार्थियों के सामने डांट-फटकार लगाई थी। अपमानित किया और एपीओ या सस्पेंड करवाने की धमकी दी थी।
शिकायत के बाद जांच कमेटी का गठन कर मामले की जांच की गई थी। जांच में टीम ने लेक्चरर प्रमेन्द्र कुल्हार व स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर की उप निदेशक उर्मिला चौधरी को दोषी माना था। लेकिन उसके बाद भी लेक्चरर के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई थी। भाजपा नेता बबलू चौधरी ने भी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।