[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में शाही लवाजमें के साथ निकाली तीज की सवारी:महिलाओं ने झूले-झुलाए और गीत भी गाए, 300 वर्षों से हो रहा आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में शाही लवाजमें के साथ निकाली तीज की सवारी:महिलाओं ने झूले-झुलाए और गीत भी गाए, 300 वर्षों से हो रहा आयोजन

सीकर में शाही लवाजमें के साथ निकाली तीज की सवारी:महिलाओं ने झूले-झुलाए और गीत भी गाए, 300 वर्षों से हो रहा आयोजन

सीकर : हरियाली तीज पर सांस्कृतिक मंडल की ओर से सीकर में शाही लवाजमें के साथ तीज की सवारी निकाली गई। तीज की सवारी बाबरी गेट स्थित रघुनाथजी के मंदिर से रवाना होकर सुभाष चौक, नानी गेट, सालासर बस स्टैंड से होते हुए नेहरू पार्क स्थित छोटे तालाब पर पहुंची। जहां पर विशेष पूजन किया गया।

तीज की सवारी बारे में आगे-आगे बैंड-बाजों के साथ शहरवासी चल रहे थे और पीछे-पीछे पालकी में तीज माता सवार थीं। बैंड-बाजो की धुनों से आसमान गूंज रहा था। सुरक्षा के मध्य नजर पुलिस के जवान भी तैनात किए गए। रिमझिम बारिश में भी तीज की सवारी को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।

तीज सवारी के नेहरू पार्क में पहुंचने पर महिलाओं ने मेले में खूब आनंद लिए और एक दूसरे को झूले-झुलाए। इसके साथ ही महिलाओं ने तीज माता के धार्मिक गीत भी गए। सांस्कृतिक मंडल के जानकी प्रसाद इंदौरिया ने बताया कि पिछले 300 वर्षों से सीकर में तीज माता की सवारी निकाली जा रही है। तीज की सवारी को लेकर लोगों को काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

Related Articles