राउमावि अलखपुरा गोदारान में ‘हरियाली तीज’ के अवसर पर वृक्षारोपण अभियान
हरियालो राजस्थान और मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान के तहत सैकड़ों पौधे लगाए गए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : घनश्याम दीक्षित बेरी
लक्ष्मणगढ़-सीकर : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, अलखपुरा गोदारान में ‘हरियाली तीज’ के अवसर पर “हरियालो राजस्थान” और “मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान” के तहत सैकड़ों पौधे लगाए गए।
मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान के तहत शिक्षा विभाग के आदेशानुसार, इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा, उप प्राचार्य छोटुराम, भंवर सिंह, इको क्लब प्रभारी ओमप्रकाश पूनिया, स्टाफ सदस्य सुरेंद्र कुमार, शारदा देवी, केशर सिंह, दिनेश कुमार, राजपाल, मनोज कुमार, मंजूलता, योगराज स्वामी,कमलेश कुमारी, अम्बिका, राकेश कुमार, रंजीता, नानूराम सहित विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्रों को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए प्रेरित किया। ओमप्रकाश पूनिया ने भी वृक्षारोपण और पर्यावरणीय जागरूकता पर अपने विचार साझा किए। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक वृक्षारोपण में भाग लिया और “एक पेड़ मां के नाम” के तहत प्रत्येक ने एक पेड़ लगाया।
इस मौके पर विभिन्न प्रकार के वृक्षों का रोपण किया गया, जिसमें फलदार, छायादार और औषधीय पौधे शामिल थे। यह कार्यक्रम न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था, बल्कि छात्रों में प्रकृति के प्रति प्रेम और जागरूकता बढ़ाने का भी एक अच्छा प्रयास था।
कार्यक्रम के अंत में, प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा ने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को जारी रखने का संकल्प लिया। इस आयोजन ने विद्यालय में पर्यावरणीय चेतना को बढ़ावा दिया और सभी को वृक्षारोपण के महत्व को समझाया।