चौमूं पैलेस में होगा मिस ओशियन वर्ल्ड 2024 का फिनाले:20 कंट्री से मॉडल्स पहुंचेंगी जयपुर, 6 अगस्त से 13 अगस्त तक चलेगा फिनाले वीक
चौमूं पैलेस में होगा मिस ओशियन वर्ल्ड 2024 का फिनाले:20 कंट्री से मॉडल्स पहुंचेंगी जयपुर, 6 अगस्त से 13 अगस्त तक चलेगा फिनाले वीक

जयपुर : इंटरनेशनल ब्यूटी पैजेंट मिस ओशियन वर्ल्ड के फिनाले वीक का आयोजन जयपुर में होगा। 12 अगस्त को ग्रैंड फिनाले सीकर रोड स्थित चौमू पैलेस में आयोजित किया जाएगा। मिस ओशियन वर्ल्ड टॉप 10 ब्यूटी पैजेंट में से एक माना जाता है।
टूरिज्म और कल्चरल एक्सचेंज एक्टिविटीज के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन जयपुर स्थित पैलेस चौमूं पैलेस में आयोजित किया जाएगा। फ्यूजन ग्रुप समय-समय पर स्टेट, नेशनल व इंटरनेशनल ब्यूटी पैजेंट का आयोजन करता आ रहा है। जिसे ब्यूटी पैजेंट इंडस्ट्री में राजस्थान में पायनियर के रूप में देखा जाता है।

फ्यूजन ग्रुप के फाउंडर डायरेक्टर योगेश मिश्रा ने बताया कि यह एक राजस्थान के लिए बड़ी बात है कि हम 20 कंट्रीज को जयपुर में होस्ट करने जा रहे हैं और वर्ल्ड के टॉप रैंकिंग इवेंट्स में से एक मिस ओशियन वर्ल्ड को जयपुर में आयोजित करने जा रहे हैं।
इसके तहत टूरिज्म, कल्चरल, हैरिटेज प्रमोशन एक्टिविटीज के साथ 7 दिन में अलग अलग आयोजन होंगे। साथ ही 20 कंट्रीज को जयपुर के मॉन्यूमेंट्स और यहां के कल्चर से अवगत कराया जाएगा।